ये ऐप बिना परमिशन खुद हो रहा डाउनलोड
ऐप जो अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। इसमें "वेदर होम-लाइव रडार अलर्ट और विजेट" है। Reddit थ्रेड उस ऐड के कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर करता है, जिसके कारण ये इंस्टाल हुआ है। यूजर्स के ऑप्ट-आउट करने के बावजूद, ऐप बैकग्राउंड में इंस्टाल हो गया। गूगल प्ले स्टोर पर एप्लिकेशन के रिव्यू में भी ये प्राब्लम आ रही है, कुछ यूजर्स का दावा है कि मौसम ऐप को डिफ़ॉल्ट के रूप में ऑप्शन चुनने पर ये पूरी होम स्क्रीन को चेंज कर देता है। ( फाइल फोटो)