अपने आप इंस्टाल हो रहे ये खतरनाक ऐप, पल भर में कॉपी कर लेते हैं सीक्रेट कंटेट, करें ये काम

टेक डेस्क। स्मार्टफोन पर हर काम घर बैठे संभव हो गया है। ऑनलाइन कॉमर्स कंपनी घर बैठे हर सामान मुहैया करा देती हैं। पूरी शॉपिंग मोबाइल के जरिए हो जाती है। अदिकतर सरकारी काम भी ऑनलाइन हो जाते हैं। ड्राइविंग लायसेंस, से लेकर आधार कार्ड,पेन कार्ड अपडेट का काम भी ऐप के दरिए हो जाता है। बस,ट्रेन, यहां तक एयरोप्लेन की टिकट बुक करने  के लिए ऐप का सहारा लिया जाता है, हर काम ऐप के जरिए  हो जाता है, लेकिन जरा संभलिए कुछ आपके मोबाइल में जबरन इंस्टाल हो रहे हैं, इन ऐप्स के खिलाफ छोटी सी  लापरवाही आपके लिए बहुत महंगी साबित हो सकती है...

Asianet News Hindi | / Updated: Oct 16 2021, 02:37 PM IST

17
अपने आप इंस्टाल हो रहे ये खतरनाक ऐप, पल भर में कॉपी कर लेते हैं सीक्रेट कंटेट, करें ये काम

आज के दौर में हम हर काम के लिए तत्काल ऐप इंस्टाल कर लेते हैं। कई बार ऐप के कई सारे वर्जन होते हैं। हम सही गलत की पहचान नहीं कर पाते, ऐप इंस्टाल हो जाने के बाद उसे अनइंस्टाल करना  टेढ़ी खीर होता है। इस समय जो समस्या देखने को मिल रही है, उसके मुताबिक कुछ एंड्रॉइड ऐप यूजर्स की परमिशन के बिना  इंस्टाल हो रहे हैं। ( फाइल फोटो)

27

Reddit थ्रेड ने ऐसे कई यूजर्स की शिकायतों के दौरान पाया है कि कुछ यूजर्स की अनुमति के बिना ऐप इंस्टाल  हुए हैं। ऐसा ही एक एंड्रॉइड ऐप भी गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड पाया गया है। यह देखते हुए कि ऐप अभी भी प्ले स्टोर पर लिस्टेड है, अन्य मलैशियस एक्टर्स भी स्टोर की सेफ्टी को बायपास कर सकते हैं। ( फाइल फोटो)
 

37

ये ऐप बिना परमिशन खुद हो रहा डाउनलोड
ऐप जो अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। इसमें "वेदर होम-लाइव रडार अलर्ट और विजेट" है।  Reddit थ्रेड उस ऐड के कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर करता है, जिसके कारण ये इंस्टाल हुआ है। यूजर्स के ऑप्ट-आउट करने के बावजूद, ऐप बैकग्राउंड में इंस्टाल हो गया। गूगल प्ले स्टोर पर एप्लिकेशन के रिव्यू में भी ये प्राब्लम आ रही है, कुछ यूजर्स का दावा है कि  मौसम ऐप को डिफ़ॉल्ट के रूप में ऑप्शन चुनने पर ये पूरी होम स्क्रीन को चेंज कर देता है।  ( फाइल फोटो)

47

यूजर्स ने की शिकायत
एक यूजर्स ने अपने रिव्यू में ये जानकारी दी है कि "वॉर्निंग, ये ऐप बिना परमिशन के इंस्टाल हो रहा है। मेरे पास एक गेम पर एक ऐड पॉप-अप था जिसे मैंने क्लिक किया था, और इस ऐप ने डाउनलोडिंग शुरु कर दी। क्या यह हर बार एक ऐड पॉप अप होता है, भले ही आप ऐड को रद्द कर दें। काश मैं ऐप को ब्लॉक कर पाता।" ( फाइल फोटो)
 

57

दूसरे यूजर्स ने भी की शिकायत
वहीं डेवलपर्स ने इस शिकायत का जवाब देते हुए कहा कि वे इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।  एक अन्य यूजर्स ने रिव्यू में कहा है, "किसी ऐड को क्लोज करने के प्रयास करने पर, इस ऐप ने खुद को इंस्टॉल कर लिया। मैं इस ऐप को नहीं चाहता था। 1 स्टार।" ( फाइल फोटो)

67

ऑटो इंस्टॉल होने की वजह
Reddit थ्रेड की दी गई सूचना के मुताबिक, कुछ सर्विस दाताओं ने ये क्लेम किया है कि यह टेक्नालॉजी डीएसपी डिजिटल टर्बाइन की है, जिसने एक ऐप इंस्टॉल करने की प्रोसेस में गूगल प्ले इंटरैक्शन से बचने का एक आइडिया तलाशा है। ( फाइल फोटो)

77

ऐप इंस्टाल करने के पहले पूरी सावधानी रखें 
स्मार्टफोन यूजर्स किसी भी पॉप अप ऐड को क्रॉस करते समय ये ध्यान रखें कि उसके क्लोज ऑप्शन को ही दबाएं, जहां तक हो सके विश्वसनीय ऐप को ही इंस्टाल करें। ऐप डाउनलोड करने के पहले उसके बारे में इंटरनेट पर जानकारी जुटा लें। जब श्योर हो जाएं, इसके बाद ऐप को इंस्टाल  करें। एप्लिकेशन को डाउनलोड करने से पहले रिव्यूज पर भी पूरा ध्यान दें।  ( फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos