टेक डेस्क । इंटरनेट यूजर्स हर विषय की जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करते हैं। सामग्री खोजने के लिए तरह- तरह के की- वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। हर विषय को मोबाइल के जरिए गूगल (Google) पर खोजने वालों के लिए ये अहम खबर है। अब गूगल ने कुछ ऐसे बदलाव किए हैं जिससे मोबाइल पर गूगल सर्च का अनुभव बदल जाएगा। गूगल ने क्या बदलाव किया है,अब सर्च किस तरह से किया जाएगा, क्या अब आपको सर्च करने के लिए किसी प्रोसेस से गुजरना होगा, देखिए हर सवाल का जवाब...