इन सस्ते 4G फोन में मिलती Smartphones की खूबियां, हर दिन चार्ज करने की झंझट नहीं

टेक डेस्क । मोबाइल आज हर व्यक्ति की जरुरत बन गया है। देश के पुरुष हों या महिलाएं, वृद्ध हो या बच्चे सभी को इंटरनेट की मदद लेनी पड़ रही है। इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जिस पर हमें कई बार कई चीजों के लिए सर्च करना पड़ता है। ग्रहणियां तो आजकल यूट्यूब से देखकर कई नए पकवान बनाती है। वहीं बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इंटरनेट की जरुरत पड़ रही है। यदि आप कम कीमत में 4G फोन तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है... 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2021 10:52 AM IST / Updated: Oct 09 2021, 05:55 PM IST
15
इन सस्ते 4G फोन में मिलती Smartphones की खूबियां, हर दिन चार्ज करने की झंझट नहीं

इंटरनेट के लिए मोबाइल ही आम आदमी के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है। मोबाइल सस्ता भी हो और उस पर नेट भी बढ़िया चले, इसके लिए हमें मोबाइल खोजते समय काफी माथापच्ची करनी पड़ती है। यहां हम आपको ऐसे तीन मोबाइल फोन के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मार्केट में साख भी अच्छी है। ये मोबाइल सस्ते होने के साथ ही बेहतर सर्विस भी देते हैं। (फाइल फोटो)

25

सस्ता फोन के लिए 2जी फीचर फोन से ज्यादा बेहतर होता है। 4जी फीचर फोन इसमें धीमी इंटरनेट स्पीड का रोना नहीं रहता है। देखिए कैसे ये तीन फोन आपको कम कीमत में मिल जाते हैं। वहीं इन फोनों में  4जी कनेक्टिविटी भी मिल जाती है।  ( फाइल फोटो)

35

jio phone 4G
 4जी सपोर्ट के साथ आने वाला रिलायंस जियो फीचर फोन सबसे सस्ता फोन है। इसकी कीमत 1,695.99 रुपये है। रिलायंस इसमें बड़ा ऑफर भी देता है। इस मोबाइल को खरीदने पर एक साल का रिचार्ज भी मुफ्त मिलता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉल व इंटरनेट डाटा दिया जाता है। इस फीचर फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। इसमें  मेमोरी को 128 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है। इसमें  फ्रंट और बैक पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।  (फाइल फोटो)

45

Nokia 4G phone
Nokia फोर जी फोन VoLTE सपोर्ट के साथ मिलता है। Nokia 110 4G  में 128 एमबी रैम और 48 एमबी स्टोरेज की क्षमता मौजूद है। इसकी मेमोरी को 32 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकताहै। इसके लिए आपको एसडी कार्ड लगाना होगा। Nokia 4G phone तीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। चारकोल, एक्वा और येलो कलर में इसे खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 2,799 रुपये है। इसमें गेम्स भी मिल जाते हैं। इसमें आपको कैमरा भी मिलता है। अमेजल या फ्लिपकार्ट से खरीददारी करने पर Axis Bank,  ICICI Bank Credit Cards पर 10% का डिस्काउंट दिया जाता है।  (फाइल फोटो)

55

Itel Magic 2 4G
Itel Magic 2 4G फोन किसी स्मार्टपोन से कम नहीं है। इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, इस फोन में वाईफाई हॉट स्पॉट का फीचर भी दिया गया है। Itel Magic 2 4G में Unisoc T117 चिपसेट दिया है। इसकी रेम 64 एमबी की है। इसमें 128 एमबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें बैक साइड  1.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 2,349 रुपये है। इसमें QWERTY कीपैड और जॉयस्टिक कंट्रोल दिया गया है। आईटेल के इस फोन में वाईफाई हॉटस्पॉट का भी ऑप्शन है, जिससे दूसरे डिवाइसों के साथ इंटरनेट को साझा किया जा सकता है।  (फाइल फोटो)

 

ये भी पढ़ें- जेल में आर्यन खान को उठना पड़ेगा इतनी सुबह, इतने बजे मिलेगा नश्ता, इस चीज को तरस जाएगा शाहरुख का बेटा

ये भी पढ़ें- करीना कपूर सबके सामने जैकेट की चेन खोले घूमती नजर आई, बिना मेकअप और चेहरे पर दिखी इतनी झर्रियां

ये भी पढ़ें- TV पर 'सूर्यवंशम' देख क्या आप भी आ चुके हैं तंग, जान लीजिए बार-बार क्यों दिखाई जाती है अमिताभ की ये फिल्म

ये भी पढ़ें- चूल्हे पर रोटियां सेंकती दिखी सैफ की बेटी, खुले बाल और सूट में लोगों को पसंद आ रहा सारा का देसी अंदाज

ये भी पढ़ें- क्या सैफ अली खान के घर चल रही रुपए-पैसों को लेकर तनातनी, करीना के पति ने मां को लेकर किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें- जानवरों की तरह पिटाई और जबरदस्ती Sex करता था पति, फिर इस हीरोइन ने उठाया खौफनाक कदम, इसलिए फेल रहा करियर

 

ये भी पढ़ें- फ्री में Tata Nexon जीतने का मौका ! TATA की 150वीं एनीवर्सरी के वायरल मैसेज का क्या है सच

ऑफ द फील्ड फोटोज: कोहली का विनिंग रिएक्शन- धनाश्री की टेंशन, कुछ ऐसा था RCB vs DC के बीच मैच का हाल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos