28 हजार से शुरू है एसी
इस सेल में एसी की कीमत 28, 490 रुपये से शुरू है। ओनिडा 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट डुअल इन्वर्टर एसी की कीमत 53,490 रुपये है, लेकिन 46 प्रतिशत छूट के साथ ये आपको 28,490 रुपये में मिल रहा है। इसी तरह अन्य एयर कंडीशन की खरीद पर भी आपको 66 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।