WhatsApp से खरीदे jio SIM
अब आप WhatsApp के जरिए नया जियो सिम भी खरीद सकते हैं। साथ ही अपने पुराने नंबर को जियो में पोर्ट भी करवा सकते हैं। इसके लिए जब आप Hi लिखकर जियो के नंबर पर सेंड करेंगे, तो आपको ऑप्शन मिलेंगे। इसमें Jio सिम रिचार्ज, नया Jio सिम या MNP का उपयोग करने वाला पोर्ट-इन, Jio सिम के लिए सपोर्ट, JioFiber के लिए सपोर्ट, इंटरनेशनल रोमिंग और JioMart के लिए सपोर्ट का ऑप्शन आपको मिलता है।