महंगे-महंगे Apple प्रोडक्ट ऐसे मिलेंगे सस्ते दाम पर, इन 6 ट्रिक्स से पाए 10 हजार तक का डिस्काउंट

टेक डेस्क: टेक्नोलॉजी की दुनिया में Apple कंपनी एक बहुत बड़ा नाम है। एपल के प्रोडक्ट्स मार्केट में आते ही लोग हाथों हाथ लेते हैं। जब भी एपल कोई नया प्रॉडक्ट लांच करता है, उसकी बुकिंग शुरू हो जाती है। हालांकि, आम लोग एपल के प्रोडक्ट्स अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। चूंकि, इनकी कीमतें काफी ज्यादा होती है ऐसे में अगर आप भी सस्ते दाम में एपल के प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको बताते है, ऐसी 6 ट्रिक्स जिसके जरिए आप  Apple के प्रोडक्ट 10 हजार तक के डिस्काउंट में ले सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2021 9:03 AM IST
16
महंगे-महंगे Apple प्रोडक्ट ऐसे मिलेंगे सस्ते दाम पर, इन 6 ट्रिक्स से पाए 10 हजार तक का डिस्काउंट

Hdfc card
एपल प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए अगर आप एचडीएफसी का डेबिट या क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो आपको इंस्टेंट 5-10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके साथ ही आप Hdfc card से आसान किस्तों पर बिना डाउन पेमेंट के भी फोन या मैकबुक फाइनेंस करवा सकते हैं।

26

स्टूडेंट्स को मिलेगी 10% एक्स्ट्रा छूट
आप एपल की साइट से कोई प्रोडक्ट खरीदते है, तो आपको स्टूडेंट डिस्काउंट के रूप में 10 परसेंट की छूट मिल सकती है। इस ऑफर में छात्रों, स्कूल के टीचर्स, प्रोफेसरों, और छात्रों के माता-पिता को भी iPads और MacBook खरीदने पर डिस्काउंट मिलता है।

36

Apple Credit Card
Apple ने हाल ही में अपने Apple Store के क्रेडिट कार्ड में सुधार किया है। यह कार्ड धारकों को पहले 30 दिनों में की गई Apple स्टोर से खरीदारी पर 0% फाइनेंस की सुविधा देता है। इसका प्रमोशनल पीरियड 18 महीनों तक होता है। इसके साथ ही Apple रिवार्ड्स के साथ Barclaycard Visa प्वाइंट्स मिलते है जिससे iTunes और Apple Store से कई गिफ्ट ग्राहकों को दिए जाते है।

46

इस तरह मिलेगा 18% का रिटर्न
अगर आप अपने बिजनेस के नाम पर कोई एपल का प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको 18 परसेंट का जीएसटी रिटर्न मैक बुक पर और 12 परसेंट का जीएसटी रिटर्न आईफोन पर मिल सकता है। इसके लिए आपको एपल का प्रोडक्ट खरीदते समय अपना जीएसटी नंबर मेंशन करना होगा।

56

सोमवार- शुक्रवार को मिलता है खास डिस्काउंट
कई Apple ऑथोराइज्ड डीलर हर साल ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे सेल लगाते हैं। जिसमें आपको 10-20 प्रतिशत की छूट एपल प्रोडक्ट पर मिल जाती है।

66

अगस्त से सितंबर के बीच आती है बंपर सेल
Apple हर साल बैक-टू-स्कूल प्रमोशन करता है। जहां वह लैपटॉप या iPad के साथ कोई ना कोई गैजेट फ्री देता है। हाल ही में, Apple ने iPad और Mac की खरीदी के साथ Beats हेडफोन दिए थे। आमतौर ये ऑफर अगस्त से सितंबर के बीच हर साल आता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos