Flipkart पर शुरू होने वाली है Big Saving Days Sale, सिर्फ 1 रु. से करें पसंदीदा प्रोडक्ट बुक

Published : Jul 21, 2021, 02:23 PM IST

टेक डेस्क : ऑनलाइन शॉपिंग के क्रेज को देखते हुए कंपिनयां अपने कस्टमर्स के लिए आए दिन कोई ना कोई ऑफर निकालती रहती हैं। इसी कड़ी में फ्लिपकार्ट 25 जुलाई से अपने कस्टमर्स के लिए बिग सेविंग्स डेज सेल (Big Saving Days Sale) शुरू करने जा रही है। यह सेल 29 जुलाई तक चलेगी। हालांकि, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए यह सेल 24 जुलाई से शुरू हो जाएगी। इस सेल में स्मार्टफोन, होम अप्लायंसेस, कपड़ों और दूसरे प्रोडक्ट्स पर अच्छा-खासा ऑफर दिया जा रहा है। जानें इसके बारे में डिटेल्स...

PREV
16
Flipkart पर शुरू होने वाली है Big Saving Days Sale, सिर्फ 1 रु. से करें पसंदीदा प्रोडक्ट बुक

जब  भी ऑनलाइन शॉपिंग का ख्याल मन में आता है तब सबसे पहले दिमाग में फ्लिपकार्ट और अमेजन यह दो नाम जरूर आते हैं। यह कंपनियां अपने ग्राहकों को स्पेशल ऑफर के साथ ही कम कीमत पर अच्छे प्रोडक्ट मुहैया कराती है। हाल ही में अमेजन ने 26 जुलाई से अपनी प्राइम डे सेल की शुरुआत करने की घोषणा की है। अब इसी को टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट ने भी 25 जुलाई से अपनी बिग सेविंग डेज सेल शुरू करने की घोषणा कर दी है।

26

फ्लिपकार्ट कि यह बंपर सेल 25 जुलाई से 29 जुलाई तक चलेगी। हालांकि फ्लिपकार्ट के मेंबर्स के लिए यह सेल 1 दिन पहले यानी कि 24 जुलाई को ही शुरू हो जाएगी। जिसमें ग्राहकों को स्मार्टफोन टीवी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम समय दूसरी कैटेगरी पर भी शानदार ऑफर दिया जाएगा।

36

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग्स डेज सेल में कई प्रोडक्ट्स पर 80 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा पोको एक्स 3 प्रो, आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, सैमसंग गैलेक्सी एफ 62, एमआई 11 लाइट सहित कई स्मार्टफोन पर भी भारी छूट दी जाएगी।

46

आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स को सेल में कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यानी आम के आम वो भी गुठलियों के दाम।

56

इसके साथ ही कंपनी ऐसा ऑफर लेकर आई है, जिसमें आप 21-23 जुलाई के बीच अपने पसंदीदा प्रोडक्ट सिर्फ 1 रुपये देकर बुक कर सकते है। इससे आप आउट ऑफ स्टॉक होने से पहले ही वह चीज खरीद सकते हैं।

66

फ्लिपकार्ट की साइट से मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक और एसेसरीज पर 80% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। टीवी और अन्य एप्लायंसेज पर 75% तक का ऑफ मिल रहा है। इसके अलावा कपड़ों की विशाल रेंज पर 50 से 80% तक और ब्यूटी, फूड, टॉयज और अन्य सामानों पर भी 50 से 80% तक का ऑफ दिया जा रहा है।
 

Recommended Stories