Whoopi Goldberg
पॉपुलर टीवी होस्ट व्हूपी गोल्डबर्ग ने तो अपने शो 'The View' पर ही इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को छोड़ने की घोषणा की थी। 66 वर्षीय इस टीवी प्रेजेंटर ने कहा, 'ट्विटर बहुत ही गन्दा हो चुका है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अगर सब कुछ ठीक हो जाता है तो वे इस प्लेटफॉर्म पर वापस आएंगी।