भारत की हालात देख पसीजा विदेश में बैठे भारतीयों का दिल, Google के ceo से लेकर सत्य नडेला ने की मदद

Published : Apr 26, 2021, 02:52 PM IST

टेक डेस्क : पूरी दुनिया में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। लेकिन भारत की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है। सिर्फ कोरोना से ही नहीं बल्कि मेडिकल सुविधाओं की कमी के चलते लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। सोमवार सुबह तक 3,52,991 नए COVID -19 केस सामने आए है। भारत की दयनीय स्थिति को देख कई लोगों का दिल पसीज रहा है और वह मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। अब इसमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला (Satya Nadella) और गूगल के सीएओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का नाम भी जुड़ गया है।   

PREV
15
भारत की हालात देख पसीजा विदेश में बैठे भारतीयों का दिल, Google के ceo से लेकर सत्य नडेला ने की मदद

135 करोड़ की मदद
भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में रोजाना लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। भारत में बढ़ते संक्रमण और मौत के आंकड़ों को देख भारतीय मूल के गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। सोमवार को ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि 'भारत में भयावह होता कारोना संकट डराने वाला है। गूगल और गूगलर्स, मेडिकल सप्लाई, जोखिम वाले समुदायों की मदद करने और महत्वपूर्ण सूचनाओं को फैलाने में मदद के लिए गिव-इंडिया, यूनिसेफ को 135 करोड़ रुपये की फंडिंग कर रहे हैं।'

25

भारत से है खास नाता
बता दें कि भारत में जन्में सुंदर पिचाई को 2019 में Google का सीईओ बनाया गया था। गूगल के साथ अपने 15 साल के करियर में, उन्होंने कंपनी के बहुत से प्रमुख फैसलों में नेतृत्व किया है जिनमें एंड्रॉइड, क्रोम, मैप्स आदि शामिल हैं। उन्होंने अपना बीटेक IIT खड़गपुर से, स्टैनफोर्ड से MS और व्हार्टन से MBA किया है।

35

Microsoft के सीईओ ने भी की मदद
पिचाई के साथ-साथ भारतीय मूल के माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने भी भारत की स्थिति पर चिंता जताई। नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कहा कि मैं भारत की स्थिति से बहुत दुखी हूं। मैं आभारी हूं कि अमेरिकी सरकार मदद करने में जुट गई है। माइक्रोसॉफ्ट राहत प्रयासों में सहायता के लिए अपनी आवाज, संसाधनों और टेक्नोलॉजी का उपयोग करना जारी रखेगा। साथ ही महत्वपूर्ण ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेशन डिवाइस की खरीद में मदद करेगा।'

45

कौन हैं सत्य नडेला
हैदराबाद में जन्में सत्य नडेला फरवरी 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ (CEO) बने थे। नडेला ने मनीपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी यूनिवर्सिटी से एमएस किया। इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA किया। नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपना करियर 1992 में विंडोज एनटी ऑपरेटिंग सिस्टम के डेवलपर के रूप में शुरू किया था आज वो कंपनी के हेड पोस्ट पर हैं।

55

चौंका देंगे ये आंकड़े
भारत में कोरोना के आंकड़े चौंका देने वाले हैं। सोमवार सुबह तक 3,52,991 नए मामले दर्ज किए गए है। वहीं, 1 दिन में 2808 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में अब तक कोरोना के कुल 1 करोड़ 73 लाख 06 हजार 420 मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 42 लाख 96 हजार 703 लोग ठीक हो चुके हैं और 28 लाख 07 हजार 388 लोग अभी भी इस वायरस से जूझ रहे हैं। वहीं, अब तक 1 लाख 95 हजार 118 लोगों मौत हो चुकी हैं।

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories