कोरोना के बीच इस बैंक ने दी मोबाइल ATM की सुविधा, अब कहीं नहीं जाना होगा Cash निकालने

कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन 3 लाख से भी ज्यादा आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 3.48 लाख संक्रमण के नए केस सामने आए हैं। कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देश के कई राज्यो में नाइट कर्फ्यू, लॉकडाउन और वीकेंड लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई है। ऐसे लोग केवल जरूरी काम के लिए ही अपने घरों से बाहर निकल सकते हैं। इस बीच HDFC बैंक की ओर से लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर Mobile ATM Service की सुविधा शुरू की गई है। ऐसे में अब किसी को भी घर से बाहर निकलकर Cash लेने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि ATM आपके पास आएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2021 8:35 AM IST

18
कोरोना के बीच इस बैंक ने दी मोबाइल ATM की सुविधा, अब कहीं नहीं जाना होगा Cash निकालने

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देश के कई शहरों में पाबंदियों के बीच HDFC Bank ये सुविधा दे रहा है। बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए Mobile ATM Service तैनात किए हैं। 
 

28

बैंक ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी है। इसके जरिए लोग घर के पास पहुंचने वाली मोबाइल ATM वैन से Cash Withdrawal कर सकेंगे। ऐसे में इस मशीन से आपको कई तरह की सुविधा दी जा सकेगी।  

38

रिपोर्ट्स की मानें तो दिनभर में ये मोबाइल एटीएम शहरों के अलग-अलग हिस्सों में जाएंगे और तय समय तक वहीं पर रुकेंगे। मोबाइल एटएम एक दिन में 3 से 4 स्टॉप को कवर करेगा। 

48

HDFC बैंक की मानें तो पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी बैंक की ओर से 50 से ज्यादा शहरों में मोबाइल एटीएम सफल साबित हुई थी। इस सुविधा से लाखों ग्राहकों में मदद मिली थी। 

58

वहीं, अगर Mobile ATM Service में मिलने वाली सुविधा के बारे में बात की जाए तो इसमें ग्राहकों को CASH, ATM Pin, नंबर बदलने, प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करने, बिजली या अन्य उपयोगिता बिलों का भुगतान करने समेत 16 तरह की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। 
 

68

वहीं, मिंट की रिपोर्ट की मानं तो एचडीएफसी बैंक ने उम्मीद जताई है कि उनके मोबाइल एटीएम (Mobile ATM) का खासकर वो लोग सुविधा उठा सकेंगे, जो कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर से दूर नहीं जाना चाहते। 

78

बैंक द्वारा Mobile ATM Service शुरू करने वाले राज्यों की बात की जाए तो वो 19 शहर इस प्रकार है- मुंबई, चेन्नई, इलाहाबाद, सलेम, दिल्ली, लखनऊ, लुधियाना, देहरादून, अहमदाबाद, भुवनेश्वर,चंडीगढ़, त्रिवेंद्रम, कटक, विजयवाड़ा, कोयंबटूर, होसुर, त्रिची और हैदराबाद। 

88

कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन में Mobile ATM Service से लोगों को राहत मिल सकेगी और वो अपना CASH आसानी से सुरक्षित निकाल सकेंगे। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos