कैसे हो जाती है फास्ट चार्जिंग?
दरअसल, स्मार्टफोन्स में फोन के USB कॉन्फिग्रेशन में मीडिया ट्रांसफर प्रोटोकॉल डिफॉल्ट (MTP) सिलेक्ट होता है। इसके चलते आपका फोन चार्ज होता तो है, लेकिन ये MTP के ऑप्शन को हमेशा पहले रीड करता है। इसे चेंज करके ही हमें चार्जिंग का ऑप्शन सिलेक्ट करना होता है।