अब बाहर भी गर्मी से मिलेगी राहत, आ गया Sony का Pocket AC, खरीदने से पहले जान लें कीमत और फीचर्स

गर्मी का मौसम आ गया है। लोग इस मौसम में बाहर निकलने से बचते हैं और बाहर जाते हैं चिलचिलाती धूप से परेशान हो जाते हैं। ऐसे में अब बाहर होने वाली गर्मी से भी राहत मिलेगी। Sony ने नया पावरफुल पॉकेट AC Reon Pocket 2 लॉन्च कर दिया है। इसका साइज मोबाइल से भी छोटा है। लेकिन, कूलिंग करता है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2021 12:10 PM IST
15
अब बाहर भी गर्मी से मिलेगी राहत, आ गया Sony का Pocket AC, खरीदने से पहले जान लें कीमत और फीचर्स

क्या इसकी कीमत? 

अगर बात AC Reon Pocket 2 की बात की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत 14,850 येन है। अगर इसे भारतीय करंसी में कनवर्ट किया जाए तो ये करीबन 10,300 रुपए है। 

25

स्मार्टफोन से होता है ऑपरेट 

Sony द्वारा दावा किया जाता है कि Reon Pocket 2 स्मार्टफोन के जरिए ऑपरेट किया जाता है। ये बॉडी से टच होकर उसकी त्वचा को ठंडा और गर्म करता है।
 

35

स्वेट-प्रूफ और ड्रिप प्रूफ है डिवाइस  

कंपनी ने ये भी दावा किया है कि इसका डिजाइन हल्की एक्सरसाइज के अनुरूप तैयार किया गया है। ये स्वेट-प्रूफ और ड्रिप प्रूफ है। वहीं, इसमें ठंडा-गर्म करने के लिए स्टेनलेस स्टील लगाया गया है।  

45

कैसे किया गया है तैयार 

Reon Pocket 2 AC को 'सोनी स्टार्टअप एक्सेलेरेशन प्रोग्राम' के तहत तैयार किया गया है। ये  स्टार्टअप्स और बिजनेस ऑपरेशन को तैयार करने का सपोर्ट करता है। 

55

डिवाइस तैयार करने में कितनी हुई फंडिंग 

कंपनी की ओर से आगे कहा गया कि इसकी क्राउडफंडिंग पहले हफ्ते में 66 मिलियन Yen की गई। अगर इसे भारती करंसी में कनवर्ट किया जाए तो ये 4.6 करोड़ रुपए होगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos