एक्युरेसी में हो सकता है थोड़ा अंतर
ऑक्सीमीटर में रीडिंग की एक्युरेसी की संभावना कम होती है। इसमें 2 प्रतिशत घट-बढ़ भी हो सकता है, जिसे इरर विंडो कहा जाता है। हालांकि, कम एक्युरेसी के बाद भी इसका रिजल्ट जल्दी आने पर कोरोना संक्रमितों को जल्द से जल्द होम आइसोलेशन में रखा जा सकता है।