अगर आप भी हैं WFH पर और बढ़ाना चाहते हैं WIFI की स्पीड तो अपनाएं ये तरीके

कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इस संक्रमण से अब तक 2020 मौतें हो चुकी हैं। ऐसे में कोविड की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है। इसके पिछले 24 घंटे में 2.94 लाख नए केस सामने आए हैं। इस वायरस से बढ़ते खतरे को देखते हुए कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (WFH) पर दिया है। ऐसे में आपको अच्छे इंटरनेट की जरूरत होती है। तो इसके वाई-फाई लगवा सकते हैं और वाई-फाई की अच्छी स्पीड के लिए आपको कुछ तरीके बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2021 1:07 PM IST / Updated: Apr 21 2021, 06:38 PM IST
15
अगर आप भी हैं WFH पर और बढ़ाना चाहते हैं WIFI की स्पीड तो अपनाएं ये तरीके

राउटर को रखें सही जगह 

अच्छी नेटवर्क स्पीड के लिए जरूरी है कि राउटर को आपने घर में कहां रखा है। आपको अपने राउटर को घर में उस जगह पर रखना चाहिए। जहां, सबसे ज्यादा सिग्नल आता हो। वाईफाई में सिग्नल इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन के तौर पर आता है। 

25

लगाएं एक्सटर्नल एंटीना

आप घर पर जिस वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहां ये देखना होगा कि क्या उसमें एक्सटर्नल एंटीना भी है या नहीं। बेहतर सिगनल के आप एक एक्सटर्नल एंटीना लेकर लगा सकते हैं। बहुत सी कंपनियां एक्सटर्नल एंटीना अलग से भी बेचती हैं। जिस दिशा में राउटर का एंटीना होता है तो उस दिशा में ही ये ज्यादा सिग्नल को भेजते रहता है। 

35

राउटर को कुछ समय के लिए रखना चाहिए बंद

WFH वर्क फ्रॉम होम के कारण वाई-फाई राउटर पूरे दिन एक्टिव रहता है। इसकी वजह से वो कई बार गर्म हो जाता है। ऐसे में आपको कोशिश की जानी चाहिए कि राउटर को थोड़ी देर के लिए ऑफ कर दें या फिर राउटर को रिबूट कर दें। इससे राउटर सही तरीके से काम करेगा और इंटरनेट की स्पीड से बढ़ जाएगी। इस तरीके को आप कभी भी अपना सकते हैं और स्पीड में आपको बड़ी ही आसानी से बदलाव दिखाई देगा। 

45

राउटर अपडेट

राउटर को आपको अपडेट करना चाहिए। राउटर को अपडेट करने के लिए कोई फर्मवेयर आया होता है, लेकिन हम उसे चेक ही नहीं करते हैं। अगर अपडेट आया हुआ है और आपको इसे चेक करते हैं तो आपको तुरंत इस डिवाइस को अपडेट करना चाहिए। इसके बाद इसकी समस्या का अंत हो जाता है और अपडेट के साथ ही डिवाइस एक दम नए डिवाइस की तरह काम करना शुरू कर देता है। 

55

अन्य डिवाइस को करें डिस्कनेक्ट 

अगर आपको लैपटॉप पर काम करने के लिए तेज स्पीड चाहिए तो ऐसे में एक बात का ध्यान रखें कि जिन डिवाइसेज पर इंटरनेट का यूज ना हो उसे डिसकनेक्ट कर देना चाहिए। इस तरह कम डिवाइसेज पर बैंडविद कंजम्पशन होने की वजह से स्पीड तेज हो जाएगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos