राउटर को कुछ समय के लिए रखना चाहिए बंद
WFH वर्क फ्रॉम होम के कारण वाई-फाई राउटर पूरे दिन एक्टिव रहता है। इसकी वजह से वो कई बार गर्म हो जाता है। ऐसे में आपको कोशिश की जानी चाहिए कि राउटर को थोड़ी देर के लिए ऑफ कर दें या फिर राउटर को रिबूट कर दें। इससे राउटर सही तरीके से काम करेगा और इंटरनेट की स्पीड से बढ़ जाएगी। इस तरीके को आप कभी भी अपना सकते हैं और स्पीड में आपको बड़ी ही आसानी से बदलाव दिखाई देगा।