भारत से है खास नाता
बता दें कि भारत में जन्में सुंदर पिचाई को 2019 में Google का सीईओ बनाया गया था। गूगल के साथ अपने 15 साल के करियर में, उन्होंने कंपनी के बहुत से प्रमुख फैसलों में नेतृत्व किया है जिनमें एंड्रॉइड, क्रोम, मैप्स आदि शामिल हैं। उन्होंने अपना बीटेक IIT खड़गपुर से, स्टैनफोर्ड से MS और व्हार्टन से MBA किया है।