टेक डेस्क: तकनीक ने जितनी ज्यादा तरक्की की है, आपकी प्राइवेसी में सेंध लगाने वाले लोगों की संख्या में भी उतनी ही तेजी आई है। डेटा चोरी के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं।
अब द सन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुनिया के सबसे बड़े डेटा चोरी को अंजाम दिया गया है। इसमें करीब 1500 आईडी पासवर्ड लीक किये गए हैं, जिसमें से 300 करोड़ जीमेल के आईडी हैं। इसके अलावा अन्य आईडी लिंक्डइन और नेटफ्लिक्स के हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि लिंक्डइन और नेटफ्लिक्स के आईडी पासवर्ड को लीक किया गया है। अगर आपको भी शक आपके आईडी पासवर्ड को भी लीक किया गया है, तो उसे इस तरह चेक करें...