दुनिया की सबसे बड़ी डेटा चोरी में 300 करोड़ Gmail पासवर्ड हुए लीक, इस तरह चेक करें अपना अकाउंट

टेक डेस्क: तकनीक ने जितनी ज्यादा तरक्की की है, आपकी प्राइवेसी में सेंध लगाने वाले लोगों की संख्या में  भी उतनी ही तेजी आई है। डेटा चोरी के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। 
अब द सन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुनिया के सबसे बड़े डेटा चोरी को अंजाम दिया गया है। इसमें करीब 1500 आईडी पासवर्ड लीक किये गए हैं, जिसमें से 300 करोड़ जीमेल के आईडी हैं। इसके अलावा अन्य आईडी लिंक्डइन और  नेटफ्लिक्स के हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि लिंक्डइन और  नेटफ्लिक्स के आईडी पासवर्ड को लीक किया गया है। अगर आपको भी शक आपके आईडी पासवर्ड को भी लीक किया गया है, तो उसे इस तरह चेक करें... 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2021 10:13 AM IST

15
दुनिया की सबसे बड़ी डेटा चोरी में 300 करोड़ Gmail पासवर्ड हुए लीक, इस तरह चेक करें अपना अकाउंट

डेटा लीक के इस मामले को दुनिया की सबसे बड़ी सेंध कहा जा रहा है। इसमें करीब 1500 अकाउंट्स को  निशाना बनाया गया है। इसके अलावा हैकर्स ने इस डेटा को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया है ताकि दूसरे भी इसका इस्तेमाल कर सकें। 

25

1500 करोड़ अकाउंट में हुए ब्रीच में 300 तो जीमेल के आईडी पासवर्ड है। इसके अलावा 11.7 करोड़ लिंक्डइन और  नेटफ्लिक्स के अकाउंट हैं।  अपने डेटा की सेफ्टी के लिए जाना जाने वाला नेटफ्लिक्स भी अब हैकर्स के निशाने पर आ चुका है। 

35

डेटा चोरी इतनी बारीकी से  की जाती है कि आपको भनक भी नहीं लगेगी। ऐसे में अगर आपको शक है कि 1500 करोड़ अकाउंट में आपका भी अकाउंट शामिल है, तो हम आपको इसे चेक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।  
 

45

अगर आपको भी लग रहा है कि आपका अकाउंट  पासवर्ड लीक हुआ है तो उसके लिए एक साइट जारी की गई है। आपको सिर्फ अपने ब्राउज़र पर https://cybernews.com/personal-data-leak-check/ पर जाना है। 

55

अब इसपर अपना ईमेल आईडी डालें। इसपर क्लिक करते ही पता चल जाएगा कि आपका  अकाउंट भी ब्रीच हुआ है या नहीं। साइट को ओपन कर दिया गया है। आप भी जल्द से जल्द इसके जरिये अपने  अकाउंट की डिटेल निकाल सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos