#GmailDown : जीमेल की सर्विस हुई डाउन ! यूजर्स के निशाने पर आया गूगल, देखें क्या है समस्या

टेक डेस्क। पूरी दुनिया में इस समय इंटरनेट को लेकर कुछ ना कुछ समस्याएं आ रही हैं।  इससे पहले फेसबुक, व्हाट्सऐप,इंस्टाग्राम, डाउन हुआ इसके बाद जियो की सेवाएं कुछ राज्यों में प्रभावित रहीं। वहीं अब जीमेल का सर्वर डाउन होने की शिकायतें की जा रही हैं। देखें क्या समस्या है, इस पर क्या कहना है गूगल का... 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2021 1:56 PM IST / Updated: Oct 12 2021, 07:58 PM IST
15
#GmailDown : जीमेल की सर्विस हुई डाउन ! यूजर्स के निशाने पर आया गूगल, देखें क्या है समस्या

 गूगल की लोगों के बीच सबसे अहम कड़ी GMAIL है, कोई भी एंड्रायड फोन बिना जीमेल आईडी के संचालित नहीं होता, ऑफिस से लेकर आपस में कन्वरसेशन, वीडियो, पिक्स भेजने के लिए जीमेल की सेवाओं का हरदिन हमें उपयोग करना पड़ता है। वहीं मंगलवार को शाम ढलते-ढलते जीमेल सर्विस आउटेज की शिकायतें की जा  रहीं हैं। 

25

इसको लेकर  ट्विटर पर #GmailDown ट्रेंड भी कर रहा है। कई यूजर्स जीमेल की सर्विस डाउन होने की बात कह रहे हैं।  इससे पहले फेसबुक, व्हाट्सऐप,इंस्टाग्राम, डाउन हुआ इसके बाद जियो की सेवाएं कुछ राज्यों में प्रभावित रहीं। वहीं अब जीमेल का सर्वर डाउन होने की शिकायतें की जा रही हैं।

35

ईमेल के जरिए मैसेज भेजने में आ रही समस्या
देश के  कुछ हिस्सों में GMAIL के सही ढंग से काम नहीं करने की शिकायतें की जा रहीं हैं। कई लोग ईमेल के जरिए मैसेज नहीं भेज पा रहे है।  डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 68% यूजर्स ने बताया कि वे वेबसाइट में परेशानियों को फेस  कर रहे हैं। 18% ने सर्वर कनेक्शन को लेकर शिकायतें की हैं, वहीं, 14% ने लॉगिन प्रॉब्लम के बारे में बताया है।

45

वहीं यूजर्स ने भी ट्विटर पर इस तरह की समस्या आने के संबंध में शिकायत की है। वहीं गूगल ने इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि जीमेल सर्विस गूगल के द्वारा प्रदान की जाती है। वहीं यूजर्स अब विभिन्न प्लेटफॉर्म पर गूगल को ट्रोल कर रहे हैं। 
 

55

सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स ने किया था रिएक्ट

इससे पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम,  वाट्सऐप का सर्वर डाउन होने पर  वाट्सऐप ने लोगों के धैर्य के लिए धन्यवाद किया था। वाट्सऐप ने कहा कि हम जानते हैं कि कुछ लोगों को परेशान होना पड़ा, लेकिन हम इसके लिए काम कर रहे हैं। हम जल्द आपको अपडेट भेजेंगे। धैर्य बनाए रखने के लिए धन्यवाद।

इंस्टाग्राम ने कहा था कि हम जानते हैं कि इस्टाग्राम और मित्रों के लिए यह थोड़ा कठिन समय है लेकिन हमारे साथ बने रहिए, हम इस पर काम कर रहे हैं।

फेसबुक ने सर्वर डाउन होने के तत्काल बाद ट्वीटर पर अपडेट कर दिया था कि हम जानते हैं कि कुछ लोग हमारे प्रोडक्ट को एक्सेस करने में असफल साबित हो रहे हैं। हम इस पर काम कर रहे हैं ताकि सबकुछ नार्मल हो सके। असुविधा के लिए माफी। वहीं जीमेल के काम ना करने पर गूगल ने अभी तक चुप्पी साधी हुई है।

यह भी पढ़ें: 

Motorola ने लॉन्च किया दमदार फोन, 9,499 रुपये में मिल रहे शानदार फीचर और स्पेसिफिकेशन

रिलायंस ने चीन के स्वामित्व वाले REC ग्रुप को किया Takeover, इतने हजार करोड़ में हुई सोलर एनर्जी डील

एक स्टिक बदल देगा पुरानी टीवी के फीचर्स, घर पर लें थिएटर का आनंद, अभी करें बुक

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos