MitraSetu- Indian Social Media
यह भी एक भारतीय सोशल मीडिया एप है जो यूज़र्स को फोटो, स्टिकर, वीडियो और डॉक्यूमेंट फाइल को पोस्ट करने के साथ-साथ दूसरे यूज़र्स के फीड, लाइक और कमेंट के साथ अन्य यूजर्स से बातचीत करने की फैसेलिटी देता है। हालांकि, यह बाकियों जितना फेमस नहीं हैं पर इसका वर्किंग प्रोसेस काफी हद तक ट्विटर जैसा ही है।