- Home
- Auto
- Bikes
- QJ MOTOR से लेकर Ultraviolette F77 तक: आने वाली हैं ये 5 धांसू बाइक्स, जानिए किसकी क्या है खासियत
QJ MOTOR से लेकर Ultraviolette F77 तक: आने वाली हैं ये 5 धांसू बाइक्स, जानिए किसकी क्या है खासियत
ऑटो न्यूज. These 5 Bikes to be launch soon: फेस्टिवल सीजन खत्म हो चुका है। इस साल कई कंपनियों ने अच्छी-खासी सेल की है। अब कई कंपनियां अपने खास मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हैं। हाल ही में Royal Enfield ने रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियोर 650 लॉन्च की है जिसको लेकर लंबे वक्त से चर्चा थी। अब आने वाले वक्त में Hero से लेकर Benelli तक कई मोटरसाइकिल कंपनियां बेहद शानदार बाइक्स बाजार में लॉन्च करने जा रही हैं। इस खबर में जानिए आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च होने वाली इन बाइक्स के बारे में...
| Published : Nov 09 2022, 11:03 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
Xplus 200
हीरो एक बार फिर एक्सपल्स 200 का नया वेरिएंट 200 टी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस मोटरसाइकिल में 199.6cc 4-वाल्व सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा। कंपनी इसमें Bluetooth कनेक्टिविटी के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील ऑफर कर रही हैं। हालांकि इसके डिजाइन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
Ultraviolette F77
इस बाइक को कंपनी ने 2019 में कोविड से पहले शोकेस किया था। अब चर्चा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक 24 नवंबर को इंडियन मार्केट में लॉन्च की जाएगी। हालांकि, कंपनी ने शोकेस के दौरान दिखाई गई बाइक से अब लॉन्च की जाने वाली बाइक में कई बदलाव किए हैं। अब यह बाइक पहले से हल्की हो गई है। यह बाइक एक चार्ज में 307 किमी की रेंज देगी।
Benelli QJ MOTOR
बेनेली भी ब्रांड न्यू क्यूजे मोटर लॉन्च करने वाली है। इसमें दो बाइक्स आएंगी SRC 250 और SRC 500। जहां SRC 250 में 249cc ट्विन-सिलेंडर इंजन है जो 17.7 एचपी की पावर और 26.5 एनएम का टार्क जनरेट करेगा। वहीं SRC 500 में 480cc सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा जो 25.8 एचपी और 36 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
Hero Maestro Zoom 110
हीरो भी जल्द ही माइस्ट्रो जूम 110 स्कूटर लॉन्च करने वाला है। इसके फीचर्स कंपनी को अलग ही लेवल पर ले जा सकते हैं। इस स्कूटर में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और LED लाइटिंग जैसे कई फीचर्स होंगे। इसका 110cc सिंगल-सिलेंडर इंजन 8 एचपी की पावर और 8.75 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
Triumph Triple 765 R
Triumph ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन बाइक Triple 765 R को लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। बता दें कि Triumph Street Triple 765R और RS दोनों में 765cc, 12-वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-ट्रिपल इंजन दिया गया है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक भी हाल ही में लॉन्च की गई है।
ये भी पढ़ें...
18 साल में Meta की सबसे बड़ी छंटनी, मार्क जुकरबर्ग ने 'सॉरी' बोलकर बाहर निकाले 11 हजार कर्मचारी
एशिया की 20 पावर बिजनेसवुमन लिस्ट में 3 भारतीय महिलाएं, इनमें से दो 'शार्क टैंक इंडिया' की जज रहीं