लैपटॉप और मोबाइल फोन्स की पुरानी कंपनी में से एक Lava की भी है। एक ट्रैंड आया था, जब इसकी बैटरी के काफी चर्चे रहे थे। हालांकि, आज भी कम नहीं हैं। इसका Lava (Helium 12) लैपटॉप 7th जनरेशन का है और इसमें इंटेल एटॉम प्रोसेसर है। इसके साथ ही अगर इसकी रैम और डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 2GB RAM और 12.5 इंच की डिस्प्ले है। इसमें भी विंडोज 10 प्री-इंस्टॉल्ड हैं। वहीं, अगर इसकी बैटरी को देखा जाए तो वो 10 हजार mAh की है। इसमें 32GB का HDD स्टोरेज दिया गया है। जब बात कीमत की आती है तो वो 10, 699 रुपए है।