घर से करना है ऑफिस का काम और बजट भी है कम तो 15000 से भी कम है इन लैपटॉप की कीमत, जानें

कोरोना महामारी ने पिछले साल यानी कि 2020 में भारत में दस्तक दी थी। इस महामारी के देश में आने के बाद से मानो हाहाकार सा मच गया था। बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगा दिया था, जिसके बाद सभी अपने घरों में रहने लगे थे और ऑफिस वर्क घर से ही काम करने लगे। अब साल 2021 में भी लोग कहीं-कहीं कोरोना की वजह से घर से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें वर्क फ्रॉम होम करने के लिए लैपटॉप की आवश्यकता है, मगर बजट कम है तो ऐसे में आज हम आपको 15000  तक की कीमत वाले लैपटॉप उसकी खासियत के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं... 

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2021 1:22 PM IST

15
घर से करना है ऑफिस का काम और बजट भी है कम तो 15000 से भी कम है इन लैपटॉप की कीमत, जानें

इस लिस्ट की शुरुआत हम Acer के लैपटॉप Aspire 3 (A315-33) से करते हैं। इसकी कीमत 15,990 रुपए के करीब ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स द्वारा बताई जा रही है। अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 500GB की HDD स्टोरेज और 2 GB RAM दी गई है। इसके साथ ही इसमें 15.6 इंच की LED बैकलिट TFT LCD डिस्प्ले है। इतना ही नहीं इसकी बैटरी करीब 7 घंटे तक चल सकती है। इस लैपटॉप में इंटेल सेलेरॉन ड्यूल-कोर प्रोसेसर और ये लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

25

लैपटॉप के मामले में Asus कंपनी काफी पुरानी है। अगर आप सारी कंपनी को छोड़ इस कंपनी का लैपटॉप घर लाना चाहते हैं वो भी कम कीमत में तो आप Asus(E203NA-FD088T) खरीद सकते हैं। इसमें इंटेल सेलेरॉन ड्यूल कोर प्रोसेसर है और 2GB RAM दी गई है। इसके अलावा इसकी 11.6 इंच की डिस्प्ले है। जब बात इसकी स्टोरेज की आती है तो इसमें 32GB की HDD स्टोरेज है। अब बात आती है इसकी कीमत की तो ये आपको 13,990 रुपए में मिल सकता है। 

35

इसके बाद 15 हजार तक की रेंज वाला iBall Compbook (M500) लैपटॉप है। इसमें आपको 4GB RAM मिलती है और 15 इंच की FHD LED बैकलिट IPS डिस्प्ले है। इसका प्रोसेसर इंटेल सेलेरॉन ड्यूल कोर है। इसके अलावा जब बात स्टोरेज की आती ही है तो इसमें 32GB की HDD स्टोरेज दी गई है। इन सभी से परे अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसे आप 11,990 रुपए में खरीद सकते हैं। 

45

अगर Asus(E203NA-FD088T) से भी कम दाम लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो 2 GB RAM और 32GB की HDD स्टोरेज के साथ महज 10,490 रुपए में iBall Compbook (Excelance- OHD) को खरीद सकते हैं। इसकी डिस्प्ले 11.6 इंच की है। इसमें एक और खासियत है कि इसमें आपको विंडोज 10 प्री-इंस्टॉल्ड मिलेगी। इसका वेट भी लाइट है। इसमें 1 टीबी तक की एक्सटर्नल HDD को सपोर्ट कर सकती है। 

55

लैपटॉप और मोबाइल फोन्स की पुरानी कंपनी में से एक Lava की भी है। एक ट्रैंड आया था, जब इसकी बैटरी के काफी चर्चे रहे थे। हालांकि, आज भी कम नहीं हैं। इसका Lava (Helium 12) लैपटॉप 7th जनरेशन का है और इसमें इंटेल एटॉम प्रोसेसर है। इसके साथ ही अगर इसकी रैम और डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 2GB RAM और 12.5 इंच की डिस्प्ले है। इसमें भी विंडोज 10 प्री-इंस्टॉल्ड हैं। वहीं, अगर इसकी बैटरी को देखा जाए तो वो 10 हजार mAh की है। इसमें 32GB का HDD स्टोरेज दिया गया है। जब बात कीमत की आती है तो वो 10, 699 रुपए है।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos