कोरोना महामारी ने पिछले साल यानी कि 2020 में भारत में दस्तक दी थी। इस महामारी के देश में आने के बाद से मानो हाहाकार सा मच गया था। बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगा दिया था, जिसके बाद सभी अपने घरों में रहने लगे थे और ऑफिस वर्क घर से ही काम करने लगे। अब साल 2021 में भी लोग कहीं-कहीं कोरोना की वजह से घर से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें वर्क फ्रॉम होम करने के लिए लैपटॉप की आवश्यकता है, मगर बजट कम है तो ऐसे में आज हम आपको 15000 तक की कीमत वाले लैपटॉप उसकी खासियत के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं...