टेक डेस्क. आज के समय लगभग सभी लोग व्हाट्सअप चलाते हैं। कोरोना काल के बाद से लोगों को ऑफिस का काम घर से ही करने के लिए दिया गया है। ऐसे में इस दौरान सबसे ज्यादा आपस में कम्यूनिकेशन का सहारा बना व्हाट्सअप। इसके माध्यम से लोग अपने कुलीग के साथ जुड़े रहे। इस मोबाइल ऐप के बढ़े यूज के कारण इसमें एक फैसिलिटी दी गई कि आप ऑफिस का या कोई और काम करते हुए इसे फोन के अलावा कम्प्यूटर और लैपटॉप पर भी ओपन कर सकते हैं। ऐसे में इसे यूज करने के आपको कुछ शॉर्टकट्स की के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं...