Paytm से करें रिचार्ज और पाएं 200 रुपए तक का कैशबैक, IPL के दौरान उठा सकेंगे इसका लाभ

Published : Apr 09, 2021, 12:44 PM ISTUpdated : Apr 10, 2021, 04:06 PM IST

टेक डेस्क. IPL 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से हो चुकी है। ऐसे में डिजिटल पेमेंट ऐप बेस्ड कंपनी पेटीएम (Paytm) 200 रुपए तक का कैशबैक दिया है। इंडियन प्रीमियम लीग के 14वें सीजन के लिए DTH रिचार्ज पर पेटीएम की ओर से आकर्षक कैशबैक दिया जा रहा है। Paytm के इस नए ऑफर को 2 पे 200 कैशबैक ऑफर कहा जा रहा है। Paytm के इस ऑफर में ग्राहकों को IPL सीजन के 2 महीने के दौरान रिचार्ज पर कैशबैक मिलेगा।  

PREV
17
Paytm से करें रिचार्ज और पाएं 200 रुपए तक का कैशबैक, IPL के दौरान उठा सकेंगे इसका लाभ

Paytm के 2 पे 200 कैशबैक ऑफर के तहत यूजर्स को IPL सीजन के दौरान रिचार्ज करवाना होगा और इस दौरान रिचार्ज करवाने पर कम से कम 100 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को हर रिचार्ज पर कई कंपनियों की ओर से डिस्काउंट वाउचर्स और Paytm first प्वाइंट भी पा सकते हैं। 

27

अगर आप Airtel digital TV, Tata sky, Dish TV, Videocon D2H और Sun direct के प्रीपेड सब्सक्रिप्शन का रिचार्ज करवाते हैं तो उस पर भी यह ऑफर उपलब्ध है।

37

पेटीएम अपने यूजर्स की लाइफ को अधिक आसान बनाने के लिए अपनी ऐप में नए-नए फीचर्स शामिल करता रहता है। बता दें कि कंपनी ने 2 स्टेप इंस्टेंट रिचार्ज के साथ ग्राहकों पर समय पर रिमाइंडर जैसे फीचर्स से डी2एच रिचार्ज एक्सपीरियंस को शानदार बनाया है। इसमें नेक्स रिचार्ज का सब्सक्राइबर्स को नोटिफिकेशन जाता है। 

47

पेटीएम नए ऑफर्स और 2 स्टेप इंस्टेंट रिचार्ज के जरिए नए ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है, जिसके कंपनी के लेनदेन में इजाफा होगा। 
 

57

आज के इस कोरोना के दौर में जब आप घर से बाहर ज्यादा सुरक्षित नहीं है तो पेटीएम के जरिए घर बैठे बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, एलपीजी सिलेंडर बुकिंग और बहुत से कार्य आसानी कर सकते हैं।

67

Paytm से रिचार्ज के लिए सबसे पहले आपको फोन या डेस्कटॉप पर इस पेमेंट ऐप को ओपन करना है। इसके बाद रिचार्ज सेक्शन में जाकर अपने सर्विस प्रोवाइडर को चुनना है, फिर पेमेंट करने के लिए अमाउंट ऐड कर देना है। 

77

पेमेंट करने के लिए Paytm UPI, Paytm वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग में से किसी भी तरीके का अपनी सुविधा को चुन सकते हैं। वहीं, यूजर्स को Paytm पोस्ट पेड फीचर का फायदा भी मिल रहा है, इसके जरिए आपको अभी रिचार्ज करना है और पेमेंट बाद में कर सकते हैं।
 

Recommended Stories