इस तरह से कभी भी न सुखाएं पानी में गिरा हुआ मोबाइल, एक गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान

टेक डेस्क : मोबाइल फोन यूज करना आजकल लोगों की जरूरत बन गया हैं लेकिन कई लोग ये नहीं जानते की फोन कैसे इस्तेमाल करना चाहिए और कैसे उसकी देखरेख करनी चाहिए? अक्सर कई लोगों का फोन काम करते समय हाथ से छूट कर पानी में गिर जाता है। पानी में गिरने के बाद जल्दबाजी में आप ऐसा कुछ कर देते हैं, जिसकी वजह से आप अपने मोबाइल से हाथ धो बैठते हैं और वह पूरी तरह खराब हो जाता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आये हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने पानी में गिरे मोबाइल फोन को खराब होने से बचा सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2020 8:58 AM IST

110
इस तरह से कभी भी न सुखाएं पानी में गिरा हुआ मोबाइल, एक गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान

सबसे पहले जब भी मोबाइल पानी में गिरे तो जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी उसे पानी से बाहर निकाल लें। जितनी ज्यादा देर आपका मोबाइल पानी में रहेगा, उसके उतने ही ज्यादा पार्ट्स में पानी घुस सकता है।

210

अगर मोबाइल पानी में गिर गया है तो फोन का कोई भी बटन न दबाएं। बटन दबाने से भीगे मोबाइल के अंदर शॉर्ट सर्किट हो सकता है जिससे फोन की मदरबोर्ड भी डैमेज हो सकती है।

 

 

310

ध्यान रखें कि मोबाइल को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। गरम हवा से मोबाइल के प्लास्टिक पुर्जे या सर्किट गल कर खराब हो सकते हैं। माइक्रोवेव या अवन में भी मोबाइल सुखाना गलत है।

410

अगर फोन पानी में गिर गया है तो उसे बाहर निकाल कर उसकी बैटरी बाहर निकाल लें। फिर बैटरी और फोन को किसी साफ कपड़े से पोंछ लें।

510

बैटरी को बाहर निकालने के बाद अब सिम कार्ड को भी बाहर निकाल कर साफ कपड़े से पोंछ लें। जब तक फोन पूरी तरह से सूख न जाये इसके अंदर सिम कार्ड ना डालें। 

610

मोबाइल को कपड़े से पोंछने के बाद उसे चावल के डिब्बे में रख दें। कम से कम 24 से 36 घंटे तक मोबाइल चावल में रखा रखने दें क्योंकि चावल में नमी सोखने की क्षमता ज्यादा होती है।

710

अगर आपके फोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी है तो आप बैटरी नहीं निकाल सकते है। ऐसे में पावर बटन से फोन को बंद कर दें। कई बार नॉन रिमूवेबल बैटरी के कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

810

अगर आपका फोन थोड़ा ही भीगा है तो आप इसे बालकनी या छत पर तेज धूप में सुखाने के लिए रखा दें। ध्यान रखें कि मोबाइल को इस तरह रखें कि उसकी स्क्रीन पर धूप न लगे। 15-20 मिनट में आपका फोन पहले की तरह हो जाएगा और इसका पूरा पानी सूख जाएगा।

910

नए टिफिन, वॉटर बॉटल, जूते के डिब्बे के साथ आपने एक सील्ड पुड़िया पड़ी देखी होगी जिस पर "DO NOT EAT" लिखा होता है। इसके अंदर सिलिका कि गोली होती है। ये सिलिका नमी को जल्दी सोख लेता है। अगर फोन में पानी चला गया है तो मोबाइल को एक कांच के डिब्बे में सिलिका के पैकेट के साथ डाल दें और डिब्बे का ढक्कन टाइट बंद कर दें। 12-24 घंटे में आपके फोन की पूरी नमी सूख जाएगी।

1010

हेडफोन जैक और फोन के यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल तब तक ना करें जब तक फोन पूरी तरह से ना सूख जाए। इनका इस्तेमल करने से नमी का फोन के इंटरनल पार्ट्स में पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos