अगर आप भी जल्दी चार्ज करना चाहते हैं अपना स्मार्टफोन तो बस एक सेंटिंग को करना होगा चेंज

पुराने स्मार्टफोन्स में फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी नहीं होती थी। इससे फोन स्लो चार्ज होता है। कई बार तो ऐसा होता कि आपका स्मार्टफोन फास्ट चार्जर से चार्ज होता है लेकिन, तेजी से चार्ज होता नहीं है। ऐसे में चार्जिंग की समस्या को आप पल भर में दूर कर सकते हैं। इस सेटिंग को करने से आपके फोन का चार्जिंग टाइम 20 प्रतिशत तक कम हो जाएगा।   

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2021 5:37 AM IST
16
अगर आप भी जल्दी चार्ज करना चाहते हैं अपना स्मार्टफोन तो बस एक सेंटिंग को करना होगा चेंज

फोन में करें ये सेटिंग 

फोन में फास्ट चार्जिंग से जुड़ी सेटिंग सीक्रेट होती है। फोन की ये सेटिंग डेवलपर ऑप्शन में होती है। इसे पहले एक्टिव करना होता है। इसे अप्लाई करने के लिए सबसे पहले फोन Settings में जाकर About Phone में जाना होता है। 

26

इसके बाद यहां पर सबसे नीचे Build number पर 7-8 बार टैब करना होता है। इसके बाद एक Developer नाम का options आ जाता है। इसमें फोन से जुड़ी कई सीक्रेट सेटिंग्स होती है। 
 

36

ये हैं स्टेप्स 

1.जब आपके फोन में Developer नाम का ऑप्शन आ जाता है तो इसे ओपन करें। ये Settings में सबसे नीचे के तरफ सेकंड लास्ट ऑप्शन होता है। इसे टॉप राइट से On कर लें। 

46

2. इसके बाद Developer options आएगा और उसमें Networking के ऑप्शन में USB configuration का विकल्प दिया जाता है। इसे ओप कर लें और इसमें MTP ऑटो सिलेक्ट कर लें। यहीं से आपको चार्जिंग का ऑप्शन सिलेक्ट करना है।   

56

3. इसके बाद Charging को सिलेक्ट करके Developer options से भी बाहर निकल जाएं। लेकिन, बाहर आने के बाद एक बार फिर से इसी ऑप्शन में जाकर चेक कर लें कि Charging सिलेक्ट है या नहीं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो आपका फोन पहले से फास्ट चार्ज होगा। 

66

कैसे हो जाती है फास्ट चार्जिंग? 

दरअसल, स्मार्टफोन्स में फोन के USB कॉन्फिग्रेशन में मीडिया ट्रांसफर प्रोटोकॉल डिफॉल्ट (MTP) सिलेक्ट होता है। इसके चलते आपका फोन चार्ज होता तो है, लेकिन ये MTP के ऑप्शन को हमेशा पहले रीड करता है। इसे चेंज करके ही हमें चार्जिंग का ऑप्शन सिलेक्ट करना होता है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos