फोन बंद कर दोबारा करें स्टार्ट
अगर कभी आपके फोन का नेट स्लो हो जाए, तो फोन को बंद कर उसे फिर से स्टार्ट करें। ऐसा करने से फोन हैंग होने या मोबाइल डेटा के स्लो होने की समस्या का समाधान हो जाता है। फोन को बंद कर दोबारा स्टार्ट करने से इंटरनेट की स्पीड तेज हो जाती है। यह एक आजमाया हुआ तरीका है। यही उपाय लैपटॉप, टैब और दूसरे किसी भी डिवाइस की इंटरनेट स्पीड कम होने पर करने से समस्या दूर हो जाती है।
(फाइल फोटो)