इन आसान Tricks से 99 प्रतिशत बढ़ जाएगी मोबाइल डेटा स्पीड, बड़े से बड़ा वीडियो हो जाएगा मिनटों में डाउनलोड

टेक डेस्क। आजकल स्मार्टफोन (Smartphone) हर किसी के लिए जरूरी हो गया है। स्मार्टफोन में इंटरनेट (Internet) कनेक्शन का होना जरूरी है। बिना इंटरनेट या मोबाइल डेटा के स्मार्टफोन का कोई खास यूज नहीं है। इंटरनेट के जरिए ही स्मार्टफोन के ऐप्स काम करते हैं। आज के समय में इंटरनेट का होना कितना जरूरी हो गया है, यह बताने की जरूरत नहीं है। इसी के जरिए हम देश और पूरी दुनिया से जुड़े हुए हैं। अगर फोन में इंटरनेट की सुविधा नहीं हो तो हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को न तो वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए मैसेज भेज सकते हैं और ना ही फेसबुक (Facebook) और दूसरे सोशल मीडिया का यूज कर सकते हैं। मोबाइल डेटा नहीं होने पर हम फोन पर कोई वेबसाइट भी नहीं खोल सकते हैं। कई बार स्मार्टफोन पर इंटरनेट चलना बंद हो जाता है या स्लो हो जाता है। ऐसे में, काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर मोबाइल डेटा स्लो हो जाए तो कुछ भी डाउनलोड करने में काफी समय लगता है। इससे कई जरूरी काम अटक सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आपका स्लो मोबाइल डेटा तेज हो जाएगा।
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2020 8:35 AM IST
15
इन आसान Tricks से 99 प्रतिशत बढ़ जाएगी मोबाइल डेटा स्पीड, बड़े से बड़ा वीडियो हो जाएगा मिनटों में डाउनलोड

फोन बंद कर दोबारा करें स्टार्ट
अगर कभी आपके फोन का नेट स्लो हो जाए, तो फोन को बंद कर उसे फिर से स्टार्ट करें। ऐसा करने से फोन हैंग होने या मोबाइल डेटा के स्लो होने की समस्या का समाधान हो जाता है। फोन को बंद कर दोबारा स्टार्ट करने से इंटरनेट की स्पीड तेज हो जाती है। यह एक आजमाया हुआ तरीका है। यही उपाय लैपटॉप, टैब और दूसरे किसी भी डिवाइस की इंटरनेट स्पीड कम होने पर करने से समस्या दूर हो जाती है।
(फाइल फोटो)

25

फ्लाइट मोड कर सकते हैं इनेबल 
स्मार्टफोन की नेट स्पीड को ठीक करने के लिए फोन में उसके एयरप्लेन मोड को ऑन कर दें। इसके लिए सेटिंग में जाकर या फिर नोटिफिकेशन पैनल पर क्लिक करके भी फ्लाइट मोड को इनेबल किया जा सकता है। ऐसा करने से फोन में इंटरनेट कनेक्शन कछ समय के लिए कट जाता है और फिर से शुरू हो जाता है। कुछ समय के लिए फ्लाइट मोड को इनेबल करने के बाद इसे डिसेबल कर सकते हैं। ऐसा करने से आप का मोबाइल डेटा फिर से सही तरीके से काम करने लगेगा।
(फाइल फोटो)
 

35

मोबाइल डेटा को करें ऑफ-ऑन 
यह इंटरनेट स्पीड को तेज करने का एक आसान  तरीका है। अगर आप अपने मोबाइल के इंटरनेट कनेक्शन को ऑफ-ऑन करते हैं, तो बहुत जल्दी इंटरनेट स्पीड सही हो जाती है। इसके लिए अपने स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन बार या सेटिंग में जाकर पहले अपने डेटा को ऑफ कर दें। फिर थोड़ी देर बाद इसे फिर से ऑन करें। ऐसा करने से मोबाइल डेटा पहले की तरह काम करने लगता है।
(फाइल फोटो)
 

45

डेटा प्लान कर लें चेक 
कई बार हमें पता नहीं चलता और हमारा डेटा प्लान खत्म हो जाता है। इसलिए ये सारे उपाय करने से पहले यह चेक कर लें कि कहीं आपका नेट पैक खत्म तो नहीं हो गया है। अक्सर हमें याद नहीं रहता कि हमने अपने फोन का रिचार्ज कब कराया था और उसकी वैलिडिटी कब खत्म हो रही है। ऐसे, इसके बारे में लगातार कंपनी के मैसेज आते हैं, फिर भी कई बार चूक हो जाती है। इसके अलावा यह भी हो सकता है कि आपको रोज मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म हो गई हो। इसलिए आपके फोन में इंटरनेट स्लो हो गया हो। अगर ऐसा है तो आपको अपने प्लान को रिचार्ज करवाना होगा।
(फाइल फोटो)
 

55

क्लियर करें ब्राउर हिस्ट्री 
इन सभी तरीकों के अलावा फोन के ब्राउजर की हिस्ट्री को भी क्लियर करते रहें। ऐसा करने से भी मोबाइल डेटा की स्पीड में काफी फर्क पड़ता है। अक्सर लोग अपने फोन की सर्च हिस्ट्री को क्लियर नहीं करते हैं।इससे भी मोबाइल डेटा स्लो हो जाता है। अगर समय-समय पर ब्राउजर हिस्ट्री को क्लियर करते रहें, तो नेट की स्पीड सही बनी रहती है। 
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos