जानू ने तस्वीर भेज कर दिया WhatsApp से डिलीट? इस Trick से गैलरी में वापस आ जाएंगे फोटो-वीडियो

टेक डेस्क: WhatsApp आए दिन अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स देता रहता है। कुछ समय पहले WhatsApp ने लोगों को गलत जगह मैसेज भेज देने की समस्या से निजात दिलाते हुए डिलीट फॉर एव्रीवन का ऑप्शन दिया था। इसमें अगर मैसेज भेजने के बाद आपको लगता है कि आपको ये मैसेज नहीं भेजना चाहिए था तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बार घर-परिवार के लोग हंसी-मजाक में अपनी फनी तस्वीर भेज देते हैं और फिर इसे तुरंत डिलीट कर देते हैं। ये फोटो सेव नहीं होता है। साथ ही ये खबर इस कारण भी है ताकि लड़कियों को समझ आए कि अगर आपने अपनी प्राइवेट फोटो किसी को ये सोच कर भेजी है कि आप उसे डिलीट कर देंगी, तो बता दें कि इसे वापस से रिकवर किया जा सकता है। ऐसे में इस सोच के साथ ऐसी गलती बिलकुल ना करें। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2020 8:03 AM IST

19
जानू ने तस्वीर भेज कर दिया WhatsApp से डिलीट? इस Trick से गैलरी में वापस आ जाएंगे फोटो-वीडियो

 WhatsApp ने जबसे डिलीट फॉर एव्रीवन का ऑप्शन दिया है, तबसे यूजर्स को काफी सहूलियत हुई है। अगर किसी ग्रुप पर या पर्सनल चैट पर गलत मैसेज भेज दिया है, तो उसे डिलीट किया जा सकता है।  

29

 WhatsApp से डिलीट हुए मैसेज फिर आप नहीं पढ़ सकते। हां अगर डिलीट होने से पहले उसका स्क्रीनशॉट ले लिया जाए, तब मैसेज पढ़े जा सकते हैं। अगर ऐसा नहीं किया गया है,तो आपकी बातें सेफ रहेंगी। 
 

39

इतना ही नहीं अगर किसी ने मैसेज में वीडियो या तस्वीर भेजी और फिर इसे डिलीट किया गया है, तो वो आपके गैलरी से भी डिलीट हो जाता है। उसे फिर आप नहीं देख पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो तरीका जिससे डिलीट के बाद भी उसे रिकवर किया जा सकता है।

49

इसे करने के लिए आपको ट्रिक में एक ऐप डाउनलोड करना होगा। ये थर्ड पार्टी ऐप है। यानी  WhatsApp नहीं, बल्कि आपको इसके लिए दूसरे ऐप की सहायता लेनी होगी। डिलीट हुए फोटो वीडियो को रिकवर करने के लिए आपको Recover Deleted Messages, Status Saver – Chatspy नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा। 

59

ये ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिलेगा। इस ऐप को अभी तक 500K से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। साथ ही प्ले स्टोर पर इसे 4.3 रेटिंग मिली है। ये ऐप कमाल की है। 

69

Chatspy ऐप को यूज करने के लिए इसे डाउनलोड करें। इसके बाद ऐप को खोलें। अब इसे नोटिफिकेशन एक्सेस की परमिशन को ऑन कर दीजिये। इसके बाद ऑटोस्टार की भी परमिशन को ऑन कर दीजिये। 

79

अब डिलीटेड मीडिया के सेक्शन में जाएं और इसके परमिशन को अलाउ करें। इसके बाद अपने WhatsApp पर आएं। यहां ऊपर के तीन लाइन्स पर क्लिक करें और डाटा एंड स्टोरेज यूसेज में जाएं। 

89

अब मीडिया ऑटो डाउनलोड की सेटिंग को व्हेन यूसिंग मोबाइल डेटा कर दें। ऐसा करते ही जैसे ही आपके फ़ोन में कोई फोटो या वीडियो आएगा, वो डाउनलोड हो जाएगा। आपको इसे डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। 
 

99


अब अगर कोई आपको मैसेज या फोटो-वीडियो भेजेगा और आपके देखने से पहले डिलीट कर देगा, तो टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। ये आपके गैलरी में डाउनलोड हो गया है। आप उसे वहीँ देख सकते हैं। 


 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos