iPhone 13 को खरीदने के लिए बेचनी पड़ जाएगी दोनों किडनी, लॉन्च से पहले फिर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स

टेक डेस्क: जब कभी स्मार्टफोन की बात होती है, तो उसमें आईफोन ही लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचता है। आईफोन के नए फोन से लेकर हेडफोन या कोई और गैजेट ही क्यों ना हो, उसकी लॉन्चिंग खास होती है। Apple Event 2021 की शुरुआत मंगलवार रात से हुई, जहां कंपनी ने अपना 9वीं जनरेशन का iPad लॉन्च किया। Apple ने iPhone 13, AirPods 3, Apple Watch Series 7, Apple Fitness+ और अन्य सहित उत्पादों की एक नई श्रृंखला लॉन्च करने की घोषणा की है। हालांकि, एप्पल के फोन काफी महंगे होते है और आमजन के लिए इसे खरीद पाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में iPhone13 के लॉन्च की खबर जैसे ही आई, सोशल मीडिया पर एक बार किडनी बेचने वाले मीम्स वायरल हो रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, किस तरह इसपर लोगों का रिएक्शन आ रहा है...

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2021 9:00 AM IST / Updated: Sep 15 2021, 02:32 PM IST
16
iPhone 13 को खरीदने के लिए बेचनी पड़ जाएगी दोनों किडनी, लॉन्च से पहले फिर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स

iPhone13 सीरीज को लेकर ट्विटर पर #Apple और #iPhone13 जैसे ट्रेंड शुरू हो गए हैं। लोग इसी हैशटैग के साथ मीम्स शेयर कर रहे हैं। 

26

एप्पल फोन की कीमत को लेकर हमेशा कहा जाता है कि इसके लिए आपको अपनी किडनी बेचनी पड़ेगी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर इस तरीके के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं कि जिसने लिखा कि 'टेक माय किडनी'...

36

पेमेंट ऑप्शन कि यह फोटो सबसे ज्यादा मजेदार है। जहां पर लिखा गया है कि एप्पल ने किडनी पेमेंट मोड भी आईफोन 13 खरीदने के लिए ऑप्शन में दे दिया है।

46

तो वहीं एक अन्य यूजर ने इस तरह की तस्वीरें शेयर कर लिखा कि 'तू यहां से जा यह स्कीम तेरे लिए नहीं है', क्योंकि मिडिल क्लास वालों के लिए ये फोन बहुत ही महंगा है।

56

आईफोन के फोन्स में ज्यादा लुक वॉइस एक्सपेरिमेंट नहीं किए जाते iPhone 11 Pro, 12 Pro और 13 Pro लगभग एक ही तरीके का दिखता है। ऐसे में एक यूजर ने इस तरह की फोटो शेयर की।

66

आईफोन के हर फोन का इंतजार बेसब्री से किया जाता है, ऐसे में iPhone13 के आते ही एक यूजर ने फोटो शेयर करके लिखा 'मिठाई बांट दीजिए खुशी का माहौल है।' 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos