इस कंपनी ने लॉन्च किया प्रीमियम लुक वाला स्मार्टवॉच, बहुत कम कीमत में मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स

Published : Sep 07, 2021, 01:33 PM IST

टेक डेस्क. भारतीय कंपनी नॉइज़  (Noise) ने मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच लांच की है। कम बजट की यह स्मार्टवॉच लोगों के लिए गैजेट का भी काम करेगी। कंपनी ने ट्वीट करके इस स्मार्टवॉच के लॉन्च के बारे में जानकारी दी। इस स्मार्टवॉच में कई बेहतरीन फीचर्स हैं जो यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं। आइए जानते हैं कितनी है इसकी कीमत और क्या खास है इस स्मार्टवॉच के फीचर्स।

PREV
15
इस कंपनी ने लॉन्च किया प्रीमियम लुक वाला स्मार्टवॉच, बहुत कम कीमत में मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स

यह स्मार्टवॉच कई बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में आया है। इसमें यूजर्स को हार्ट रेट मॉनिटर, अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड और दूसरे फीचर्स मिलते हैं। नॉइज़ कोर स्मार्टवॉच में राउंड डायल और मेटल फिनिश भी मिलता है। 

 

इसे भी पढ़ें-  गूगल का नया फीचर, यूजर्स को बताएगा किसके साथ किया सबसे ज्यादा टाइम स्पेंड

25

कितनी है कीमत
नॉइज़फिट कोर को इंडियन मार्केट में 2999 रुपए की कीमत के साथ लांच किया गया है।  अगर आप इस स्मार्टवॉच को खरीदना चाहते हैं तो नॉइज़ की ऑफिशियल वेबसाइट में विजिट करके इसे खरीद सकते हैं। फिलहाल इसे ब्लैक और सिल्वर कलर में लांच किया गया है। 
 

35

नॉइज़ कोर स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है जो 240×240 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। वॉच में जिक अलॉय मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल क्राउन बटन के साथ आता है।

 

इसे भी पढ़ें- WhatsApp अपने यूजर्स के लिए ला रहा है खास फीचर, चैटिंग करना होगा और मजेदार

45

इस वॉच में आपको पतले बेजेल्स मिल जाएंगे। इसमें हेल्थ सेंसर, जैसे हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटरिंग और 13 स्पोर्ट्स मोड्स भी हैं। खास बात ये है कि कि इसमें पसीने और वॉटर रसिस्टेंस के लिए IP68 की रेटिंग मिलती है। 

55

कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्च में यह वॉच 7 दिनों तक चलेगी। इसकी बैटरी 285mAh की है। वॉच को एंड्रॉयड 7 डिवाइस या iOS 9.0 के साथ पेयर किया जा सकता है। इससे आप मौसम का भी अपडेट ले सकते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें-  इस तरह अपने फोन की सेंटिंग बदलकर दो नंबरों से चला सकतें हैं Whatsapp, इन स्टेप को करें फॉलो

Recommended Stories