Smartphone खरीदना है तो करें इस दिन का इंतजार, सितंबर में आने वाले iPhone 13-JioPhone Next समेत ये 5 धांसू फोन

टेक डेस्क : आजकल अप टू डेट रहने के लिए लोग शानदार फीचर्स वाले फोन खरीदते हैं और कुछ ही समय के अंदर ही अपना फोन बदल देते है, क्योंकि मार्केट में आए दिन कोई ना कोई अच्छा फोन आ जाता है। मोबाइल कंपनियां भी यूजर्स की जरुरतों को देखते हुए अपग्रेड फोन्स लॉन्च करती हैं। इसी कड़ी में फोन लवर्स के लिए सितंबर 2021 बहुत बड़ा होने वाला है। इस महीने लॉन्च होने वाले 5 स्मार्टफोन पर एक नजर डालें तो इसमें iPhone 13 से लेकर JioPhone Next तक बहुत कुछ शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं, सितंबर में लॉन्च होने वाले फोन्स और उनके फीचर्स के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2021 5:12 AM IST

15
Smartphone खरीदना है तो करें इस दिन का इंतजार, सितंबर में आने वाले iPhone 13-JioPhone Next समेत ये 5 धांसू फोन

Apple कंपनी सितंबर में अपना मोस्ट अवेटेड iPhone 13 लॉन्च करने वाली है। हालांकि, Apple ने अभी तक आधिकारिक तौर पर iPhone 13 के लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है, रिपोर्ट्स की मानें तो यह 14 सितंबर को मार्केट में आ सकता है। iPhone 13 सीरीज में iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 मिनी सहित चार मॉडल शामिल हो सकते है।
 

25

Google ने Pixel 6 और Pixel 6 Pro सहित दो नए फ्लैगशिप Pixel डिवाइस लॉन्च करने की पुष्टि की है। खबरों के अनुसार, Pixel 6 सीरीज के फोन 13 सितंबर को लॉन्च होंगे। ये दोनों Pixel डिवाइस Google के अपने Tensor चिपसेट से संचालित होंगे। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि आगामी Pixel 6 सीरीज नई जनरेशन के आईफोन की तरह बॉक्स में चार्जर के साथ नहीं आएगी।

35

Samsung Galaxy A52s भारत में 1 सितंबर को लॉन्च हो रहा है। यह फोन 6.5-इंच FHD+ सुपर AMOLED इन्फिनिटी-O डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G SoC, 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज, 64MP क्वाड रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है। 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप, फास्ट चार्जिंग सिस्टम के साथ 4500mAh की बैटरी के साथ ही फोन्स में कई फीचर्स है। इस फोन के 35,999 रुपये से शुरू होकर 37,999 रुपये तक जाने की उम्मीद है।

45

Redmi 10 Prime भारत में 3 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से संचालित होगा। Redmi 10 Prime की कीमत भी 10,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच होने की संभावना है। स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेक्स में 6.5-इंच का डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सिस्टम, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी और अन्य शामिल हैं।

55

JioPhone Next 10 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियोफोन नेक्स्ट के प्री-ऑर्डर इसी हफ्ते शुरू हो जाएंगे। जियोफोन नेक्स्ट की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन खबरों की मानें को इसकी कीमत 3499 रुपये हो सकती है। यह स्मार्टफोन को जियो और गूगल ने मिलकर बनाया है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos