टेक डेस्क. गूगल मैप्स (Google Maps) एक नए अपडेट पर काम कर रहा है जो यूजर्स को अपनी ट्रिप को बेहतर तरीके से प्लान करने में मदद करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैपिंग ऐप अब आपको बताएगा कि किन सड़कों पर टोल गेट हैं और आपको टोल टैक्स के रूप में कितना भुगतान करना होगा। अब यह आपको तय करना है कि आप उस टोल वाली सड़क से जाएंगे या फिर नहीं। यह इस सुविधा का एक प्रारंभिक स्टेज है। अभी यह तय नहीं है कि यह सुविधा किन-किन देशों के लोगों को मिलेगी। आइए जानते हैं गूगल मैप्स के इस नए फीचर के बारे में।