एरोप्लेन से जमीन पर धड़ाम से गिर गया iPhone, 2 हजार फीट नीचे गिरने पर स्क्रीन का हुआ ऐसा हाल

टेक डेस्क: आज के समय में स्मार्टफ़ोन्स हर किसी के हाथ में मौजूद है। कई ब्रांड्स और कंपनी के मोबाइल फोन आज अवेलेबल हैं। कई बार ऐसा होता है कि गलती से हमारे हाथ से स्मार्टफोन गिर जाता है। इसके बाद फोन की स्क्रीन टूट जाती है। स्क्रीन रिप्लेस करवाने में अच्छा ख़ासा पैसा लग जाता है। बात अगर आईफोन की करें, तो इसके स्क्रीन रिप्लेसमेंट में काफी पैसा लग जाता। लेकिन हाल ही में ब्राजील से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस अविश्वसनीय घटना पर यकीन कर पाना सबके लिए मुश्किल हो गया। दरअसल, यहां एक शख्स का आईफोन एरोप्लेन से नीचे गिर गया। लेकिन जब  शख्स ने नीचे उतरकर फोन को उठाया तो वो इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी ठीक से काम कर रहा था। साथ ही उसके स्क्रीन पर भी सिर्फ कुछ खरोचें ही आई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2020 9:17 AM IST
17
एरोप्लेन से जमीन पर धड़ाम से गिर गया iPhone,  2 हजार फीट नीचे गिरने पर स्क्रीन का हुआ ऐसा हाल

कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल फोन हमारे हाथ से ही नीचे गिरकर टूट जाता है। स्क्रीन में क्रैक आ जाता है या फिर वो ऑफ ही हो जाता है। ऐसे में ज़रा सोचिये कि अगर कोई मोबाइल दो हजार फ़ीट ऊपर से नीचे गिर जाए तो?

27

जाहिर है, आपको ऐसा लग रहा होगा कि मोबाइल जमीन पर गिरकर चकनाचूर हो गया होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये अनोखा मामला सामने आया ब्राजील से, जहां एक शख्स का आईफोन 6s आसमान से जमीन पर गिर गया था। 
 

37

टेक साइट G1 में छपी खबर के मुताबिक, ब्राजीलियन डाक्यूमेंट्री मेकर गैलियोटो अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए प्राइवेट विमान से कहीं जा रहे थे। इस दौरान वो आसमान से कुछ शॉट्स रिकॉर्ड करने लगे। 
 

47

रिकॉर्डिंग के लिए उन्होंने अपना आईफोन निकाला और खिड़की से हाथ बाहर निकालकर शूट करने लगे। लेकिन तभी फोन उनके हाथ से स्लिप कर गया और नीचे गिर गया। गैलियोटो को  लगा कि अब उन्हें नया फोन खरीदना पड़ेगा। 
 

57

नीचे उतरकर उन्होंने फाइंड माई फोन ऐप के जरिये अपने आईफोन को ट्रैक किया। उन्हें अपना फोन चालु मिला, जिसकी वजह से उसकी लोकेशन ट्रैक हो गई। ऐप की मदद से गैलियोटो अपने फोन तक पहुंच गया। जब उन्होंने फोन को उठाया तो हैरान रह गए। 

67

फोन चालू अवस्था में था। साथ ही उसके स्क्रीन में क्रैक भी नहीं आया। सिर्फ कुछ खरोचें ही स्क्रीन पर आई थी। इसके अलावा फोन पूरी तरह वर्किंग कंडीशन में मिला। अपने फोन को दो हजार फ़ीट से गिरते हुए देखने के बाद इस हाल में मिलने से वो हैरत में थे। 

77

गैलियोटो ने बताया कि उनके फोन में सिर्फ एक मामूली स्क्रीन गार्ड लगा था। और एक मामूली सिलिकॉन कवर लगा था। इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर एपल की क्वालिटी और उसके हार्डवेयर की क्वालिटी चर्चा में आ गई है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos