दुनिया के सबसे अमीर शख्स को तलाक दे स्कूल टीचर से की शादी, Amazon के मालिक ने दिया था धोखा

टेक डेस्क: प्यार में इंसान को पैसों की भी फ़िक्र नहीं होती है। इसी का उदाहरण मिला Amazon के को-फाउंडर जेफ बेजोस ( Jeff Bezos )  की शादीशुदा जिंदगी से। जेफ़ की पूर्व पत्नी मैककेंजी सकॉट (MacKenzie Scott) ने उन्हें तलाक देने के बाद अपने बच्चों के स्कूल टीचर से शादी कर ली है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स को तलाक देने के बाद मिले पैसों से सकॉट भी दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं। अपने बच्चों के साइंस टीचर डैन जेवेट (Dan Jewett ) से शादी करने के बाद सकॉट ने अपनी फोटोज शेयर की। साथ ही जेफ ने भी अपनी पूर्व पत्नी को उनकी आगे की लाइफ के लिए शुभकामनाएं दी। खुद सोशल मीडिया पर बताई नए रिलेशन की बात... 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2021 2:33 AM IST
17
दुनिया के सबसे अमीर शख्स को तलाक दे स्कूल टीचर से की शादी, Amazon के मालिक ने दिया था धोखा

अमेजन के को-फाउंडर जेफ़ बेजोस की पूर्व पत्नी सकॉट ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उन्होंने एक साइंस टीचर से शादी कर ली है। जिस स्कूल में सकॉट के नए पार्टनर पढ़ाते हैं, उसी स्कूल में जेफ़ और सकॉट के बच्चे पढ़ाई करते हैं। 

27

सकॉट ने 2019 में अमेज़न के फाउंडर से तलाक लिया था। तलाक के बाद सेटलमेंट में सकॉट को काफी पैसे मिले थे। सकॉट की संपत्ति 3 अरब 88 करोड़ रूपये के करीब है। सकॉट दुनिया की सबसे अमीर महिला की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।  
 

37

50 साल की सकॉट ने साइंस टीचर डैन से शादी की। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि सकॉट और डैन कितने समय से रिलेशन में थे। वहीं जेफ़ ने अपनी पूर्व पत्नी की शादी की खबर के बाद इसपर रियेक्ट किया है। 

47

अमेज़न के स्पोक्सपर्सन के जरिये जेफ़ ने कहा कि डैन काफी अच्छा इंसान है। वो सकॉट और डैन के लिए काफी खुश हैं। इस नए कपल ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते का ऐलान किया। 

57

जेफ की पूर्व पत्नी सकॉट ने अपने ,अमेजन पेज पर अपनी बायोग्राफी बदलाव किया है। सकॉट ने लिखा कि वो सिएटल में अपने चार बच्चों और पति डैन के साथ रहती हैं। जिस स्कूल में डैन पढ़ाते हैं वहां एक साल की फीस 27 लाख 86 हजार रुपये है। 

67

जेफ़ और सकॉट ने 1993 में शादी की थी। दोनों के चार बच्चे हैं। उन्होंने आपसी सहमति से 2019 में तलाक ले लिया था। तलाक के बाद सकॉट को काफी पैसे मिले थे। लेकिन इसमें से काफी अमाउंट सकॉट अभी तक डोनेट कर चुकी हैं।  
 

77

सकॉट ने जेफ़ से तलाक तब लिया जब अमेजन के मालिक के अफेयर की जानकारी सामने आई थी। जेफ़ का अफेयर लॉरेन सांचेज़ के साथ चल रहा था। अभी भी ये कपल साथ ही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos