Reliance ने यूजर्स को दिया बड़ा गिफ्ट, ग्राहकों को मिलेगा Compensatory ऑफर, देखें क्या होगा फायदा

टेक डेस्क। Reliance Jio की सेवाएं कुछ घंटों के लिए प्रभावित रहीं थीं। यूजर्स को इसकी क्षतिपूर्ति देने के लिए रिलायंस जिओ ने अपने ग्राहकों को दो दिन का फ्री अनलिमिटेड प्लान दे रहा है। जियो का यह विशेष ऑफर उन यूजर्स के लिए है जो बुधवार 6 अक्टूबर को नेटवर्क डाउन की वजह  से जियो की सेवाओं  का उपयोग नहीं कर पाए थे। देखें जियो की तरफ से दिया जा रहा  compensatory ऑफर क्या है, इससे आपको क्या फायदा होगा...

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2021 8:32 AM IST / Updated: Oct 07 2021, 08:43 PM IST
16
Reliance ने यूजर्स को दिया बड़ा गिफ्ट, ग्राहकों को मिलेगा Compensatory ऑफर, देखें क्या होगा फायदा

जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक compensatory ऑफर दिया है। जिन यूजर्स को इस दिन डाटा का नुकसान हुआ है, वो इस डाटा का अतिरिक्त उपयोग कर सकते हैं। रिलायंस जियो ने यूजर्स   को एक मैसेज में कहा कि उसकी पहली प्राथमिकता यूजर्स को निर्बाध (uninterrupted) सर्विस प्रदान करना है।(फाइल फोटो)

26

Jio ने कहा कि दुर्भाग्य से  बुधवार 6 अक्टूबर को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ यूजर्स की सेवा बाधित रही। हालांकि हमारी टीमें इस नेटवर्क समस्या को कुछ ही घंटों में हल करने में कैपेबल थीं, हम समझते हैं कि यह आपके लिए अच्छा अनुभव नहीं था, और हम इसके लिए वास्तव में क्षमा चाहते हैं। (फाइल फोटो)

36

बता दें कि ना केवल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ बल्कि राजस्थान, महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में जियो यूजर्स ने नेटवर्क आउटेज के बारे में शिकायत की है। Jio की तरफ से दिया जा रहा डाटा यूजर्स को नेटवर्क आउटेज के नुकसान की भरपाई कने की कोशिश है।  (फाइल फोटो)

46

जियो यूजर्स के अनलिमिटेड प्लान्स में दो दिन की कॉम्प्लिमेंट्री सर्विस ऐड कर दी गई है। इसके लिए यूजर्स को कोई अतिरिक्त काम करने की जरुरत नहीं है।  डाउनडिटेक्टर (DownDetector) के अनुसार जियो पर हजारों यूजर्स ने नेटवर्क ना मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। जियो नेटवर्क के डाउन होने के कारण जियो यूजर्स कॉल और इंटरनेट का यूज नहीं कर पाए थे। (फाइल फोटो)

56

यूजर्स के लिए एक compensatory ऑफर के तहत जियो ने अनलिमिटेड प्लान की नई एक्सपायरी डेट दो दिन एक्सटेंड की है। इस बढ़ाई गई अवधि में आपको फ्री डेटा और कॉल का फायदा मिलेगा। 
 

66

नेटवर्क आउटेज के पीछे की वजह का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। ज्यादातर यूजर्स नेटवर्क आउटेज के कारणग 10 से 11 घंटे तक सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाए थे। कंपनी की घोषणा के मुताबिक यदि आप नेटवर्क आउटेज से भी प्रभावित थे, तो आपको जियो की तरफ से दो दिनों की कॉम्प्लिमेंट्री सर्विस दी जाएगी। (फाइल फोटो)
 

ये भी पढ़ें- सच हो गई 24 साल पहले कही शाहरुख की बात, बेटे को लेकर SRK ने कहा था-मैं चाहता हूं वो ड्रग्स ले, सेक्स करे और..

ये भी पढ़ें- MMS वायरल होने से लेकर लड़कियों के साथ नाम जुड़ने तक, पहले भी विवादों में रहे हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos