टेक डेस्क. WhatsApp एंड्रोयड सेट का काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। प्राइवेसी विवाद में आने के बाद ये अभी भी कई लोगों का प्राइमरी चैट ऐप बना हुआ है। फेसबुक स्वामित्व वाले WhatsApp कई नए फीचर्स को समय-समय पर जारी करता रहता है। ऐसे में व्हाट्सअप में एक सुविधा है कि आप अगर भेजे हुए मैसेज को दूसरे के फोन से डिलीट करना चाहें तो कर सकते हैं। लेकिन अगर रीडर डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ना चाहता है तो कैसे करे। आइए जानते हैं उस फीचर के बारे में...