V सिंबल का मतलब
सभी चार्जर के ऊपर एक इंग्लिश के अल्फाबेट V नाम का सिंबल बना होता है। दरअसल, यह अंग्रेजी का V नहीं बल्कि, रोमन में लिखा हुआ पांच है। जिसका मतलब होता है कि यह चार्जर अपने 5 मानकों को पूरा करता है लेकिन कुछ मोबाइल में केवल 4 सिंबल भी बने हो सकते हैं। उसपर IV साइन बना होता है।