इस Trick से नंबर छिपा कर चलाएं WhatsApp, फालतू के मैसेज-कॉल से नहीं होंगे परेशान

टेक डेस्क: आजकल अधिकतर लोग व्हाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल करते हैं। मैसेज, कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग या स्टेटस पर फोटो लगानी हो हर काम व्हाट्सएप के जरिए ही होता है। व्हाट्सएप भी हर समय अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स देता रहता है। लेकिन इसके बाद भी कई लोग प्राइवेसी को लेकर काफी परेशान रहते है। न चाहते हुए भी कई लोग उन्हें ब्लैंक कॉल या फालतू के मैसेज सेंड करते है, पर अब आपकी ये समस्या दूर हो सकती है। बता दें कि अब WhatsApp यूजर अपना रियर मोबाइल नंबर छिपाकर इसे चला सकते हैं। इससे कोई भी आपको बिना वजह कॉल या मैसेज करके परेशान नहीं कर पाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2020 10:47 AM IST

17
इस Trick से नंबर छिपा कर चलाएं WhatsApp, फालतू के मैसेज-कॉल से नहीं होंगे परेशान

व्हाट्सएप एक बहुत ही बड़ा सोशल शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। आज के समय में हर स्मार्ट फोन यूजर इसका इस्तेमाल करता है। लेकिन कई लोग व्हाट्सएप पर अनवॉन्टेड कॉल और मैसेज से परेशान रहते हैं।

27

कई बार न चाहते हुए भी पेमेंट करते समय या अंजाने में आपका मोबाइल नंबर किसी अनजान लोग के साथ शेयर हो जाता है। जिसके चलते हैं आपको फालतू के कॉल और मैसेजेस आने लगते हैं। लेकिन अब आप इस परेशानी से बच सकते हैं।

37

व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स को नया अपडेट दिया है। जिसके यूज से आप अपना रियल मोबाइल नंबर छिपाकर भी WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

47

इसके लिए यूजर्स को WhatsApp बिजनेस ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसपर अकाउंट बनाते समय जब ओटीपी बेस्ड रजिस्ट्रेशन मांगा जाएगा, तो आप लैंडलाइन नंबर के साथ भारत कोड (+91) चुनें। लेकिन उससे पहले “0” हटा दें।  

 

 

57

इसके बाद आपके पास WhatsApp Business App की तरफ से लैंडलाइन नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। लेकिन आप ओटीपी के एक्सपायर होने तक का इंतजार करें। उसके बाद Call me ऑप्शन को ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए सेलेक्ट करें।

 

 

67

इसके बाद यूजर को लैंडलाइन नंबर पर ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए कॉल आएगा। फिर यूजर को ओटीपी डालकर आगे के प्रोसेस को फॉलो करना होगा। 

77

एक बार इसे अपडेट करने के बाद WhatsAppपर आपको ऑटोमेटिक रिप्लाई जैसे कई शानदार फीचर्स मिल सकते हैं।  हालांकि इस नए वर्जन में यूजर्स को मैन्युअली कॉन्टैक्ट अपडेट करना होंगे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos