टेक डेस्क: आज के समय में लोग अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन्स में ही बिताते हैं। सुबह उठने के बाद सबसे पहला काम फोन चेक करना ही होता है। लोग रात में ही यूज के बाद फोन को चार्ज में लगा देते हैं ताकि पूरे दिन उनके फोन को चार्ज ना करना पड़े। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि फोन की बैटरी तुरंत ड्रेन हो जाती है। फोन गर्म होने लगता है और आपको बार-बार फोन चार्ज करना पड़ता है। ऐसे में लोगों को ऐसा लगता है कि उनका फोन खराब हो गया है। इसलिए वो नए फोन की जिद करने लगते हैं। अगर आपके फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है तो आपको नया फोन लेने की जरुरत नहीं है। सिर्फ अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और उसमें चार बदलाव करें। इससे आपके फोन की बैटरी की उम्र बढ़ जाएगी।