लॉकडाउन के चलते Motorola Razr की पहली सेल रद्द, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

Published : Mar 31, 2020, 07:29 PM IST

नई दिल्ली. मोटोरोला ने 2019 में अपना लेटेस्ट फोल्डेबल फोन रेजर (Motorola Razr) लांच किया था। जिसकी पहली सेल 2 अपैल को आयोजित होने वाली थी। लेकिन अब कंपनी ने देश में लॉकडाउन को देखते हुए सेल को रद्द कर दिया है। वहीं, लेनोवो बिजनेस ग्रुप के कंट्री हेड प्रशांत मनी का कहना है कि देश में लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए Motorola Razr की पहली सेल की तारीख की घोषणा की जाएगी।  

PREV
16
लॉकडाउन के चलते Motorola Razr की पहली सेल रद्द, जानिए क्या हैं खास फीचर्स
अब ग्राहकों को इस फोन के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन की पहली सेल 15 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही मोटोरोला रेजर को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया था।
26
motorola ने इस फोन को 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज के साथ उतारा है। इस फोन की कीमत 1,24,999 रुपये है। फोन में 6.2 का ओएलईडी एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 876x2142 पिक्सल है।
36
फोल्ड होने के बाद इस फोन की स्क्रीन का साइज 2.7 इंच का हो जाता है। छोटे स्क्रीन में यूजर्स सेल्फी क्लिक करने के साथ मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल करने की सुविधा उठा सकते हैं।
46
फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
56
Motorola Razr में 16MP का सिंगल प्राइमरी कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/1.7 है। फोल्ड होने पर यह सेल्फी कैमरे का काम करता है और अन्फोल्ड होने पर प्राइमरी कैमरा सेंसर का काम करता है।
66
फोन में यूएसबी पोर्ट टाइप C जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस फोन में 2,510 MAH की बैटरी है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ है।

Recommended Stories