डिजिटल शरीर के साथ पुलिस में भर्ती हुई अनोखी महिला सिपाही, ऐसे करेगी लोगों की मदद

न्यूजीलैंड. सोशल मीडिया पर एक महिला सिपाही काफी चर्चा में है। उसका वीडियो और फोटोज भयंकर वायरल हो रहे हैं। ये कोई ऐसी वैसी महिला सिपाही नहीं है। वो होकर भी नहीं है और न होकर भी वो लोगों की सेवा में मौजूद 24 घंटे तैनात रहती है। देश-दुनिया में इस महिला सिपाही के बारे में हर कोई जानना चाहता है। लोग उसको एक झलक देखने को बेचैन हैं पर उसका शरीर किसी को नजर नहीं आता। दरअसल हम बात कर रहे हैं एक रोबोट महिला सिपाही की। न्यूजीलैंड पुलिस ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सिपाही को भर्ती किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2020 10:21 AM IST / Updated: Feb 26 2020, 04:00 PM IST
17
डिजिटल शरीर के साथ पुलिस में भर्ती हुई अनोखी महिला सिपाही, ऐसे करेगी लोगों की मदद
न्यूजीलैंड की इंटेला एआई और सोल मशीनों ने एआई पुलिस के एआई और डिजिटल मानव विकास का नेतृत्व किया। यहां की पुलिस अपने विभाग को हाई-टैक्नोलॉजी और लोगों की सेवा में 24 घंटे तत्पर बनाना चाहती है। इसलिए इस जादुई महिला सिपाही को तैनात किया गया है जो मात्र तीन महीने काम करेगी।
27
इस रोबोट सिपाही का नाम है एला (ELLA) जिसका मतलब है (Electronic Lifelike Assistant) एला एक जीवन की तरह आभासी सहायक है। यह एनीमेशन के जरिए बनी ऐसी रोबोट के रूप में तैनात सिपाही हैं जो लोगों की आमने-सामने बातचीत करके मदद करेंगी।
37
एला पूरी तरह से इंसानो की तरह दिखाती है लेकिन यह इंसान नहीं है हालांकि फिर भी इसे 26 अलग-अलग तरह की भाषाएं आती है। एला को शुरूआत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर न्यूजीलैंड के वेलिंगटन स्थित पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है। भले ही एला एआई हैं लेकिन इसे इस तरह बनाया गया है कि जब यह लोगों से बात करेगी तो उन्हें बिल्कुल भी इसका आभास नहीं होगा कि वो एक रोबोट से बात कर रहे हैं।
47
लोग उससे बात कर सकते हैं और वो तुरंत आपको जवाब देगी। वो पुलिस से जुड़ी किसी भी तरह की मदद भी लोगों की कर सकती है। जानकारी दे सकती है आपकी रिपोर्ट भी दर्ज कर सकती है। एला को 17 फरवरी से वेलिंगटन में बल के राष्ट्रीय मुख्यालय की लॉबी में तैनात किया जाएगा। यह भवन में आने वाले लोगों का स्वागत करेगी, कर्मचारियों को बताएगी कि लोग आ चुके हैं।
57
एला पुलिस बल की गैर-आपातकालीन संख्या और पुलिस वीटिंग प्रक्रिया आदि पर भी लोगों से बात कर सकती है। इतना ही नहीं एला को इस तरह डिजायन किया गया है जिससे यह गैर-आपातकालीन आए हुए फोन पर लोगों के बात कर सकेगी और पुलिस की कार्यप्रणालियों के बारे में लोगों को बताएगी। एला की शुरूआत जॉब करीब तीन महीने की है जिसके बाद उसके काम के आधार पर तय किया जाएगा कि वो काम करेगी या नहीं?
67
न्यूजीलैंड ने पुलिस कमिश्नर माइक बुश ने कहा,"उनकी क्षमता काफी बुनियादी है क्योंकि वह एक अवधारणा का प्रमाण है लेकिन हम डिजिटल व्यक्ति प्रौद्योगिकी के लाभों को देखने के लिए यह प्रयोग कर रहे हैं। होमग्रोन टेक फर्म इंटेला एआई और सोल मशीनों ने मिलकर एला के एआई और डिजिटल शरीर को बनाया है। उन्होंने इसे इस तरह बनाया है कि यह हर एक सेवा के लिए अलग आवाज, टोन और बॉडी लैंग्वेज में लोगों से बात करेगी।
77
हालांकि पुलिस में होने के नाते एला वेलिंगटन की सड़कों पर अभी गश्त नहीं करेगी लेकिन न्यूजीलैंड के पुलिस कमिश्नर बुश का मानना है कि अगर एला अच्छा काम करती है, तो उसे भविष्य में कई नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos