नए नोकिया 6310 की फीचर और कीमत
न्यू नोकिया 6310 दुनिया के कुछ बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है, इसमें 320x240 पिक्सेल डेफिनिशन, बेहतर रिडेबिलिटी के साथ एक बड़ा कर्व्ड कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एक कैमरा भी दिया गया है, ये फोन तीन कलर ऑप्शन में बााजर में उतारा गया है।