इस फोन की कीमत भी आपके बजट में होने वाली है। पिछले हफ्ते ट्विटर पर ओप्पो रेनो सीरीज की कीमत के बारे में जानकारी दी गई थी। ट्वीट के मुताबिक Oppo Reno 5 की कीमत 33,700 रुपए हो सकती है। वहीं Oppo Reno 5 Pro की कीमत 42,700 रुपए रखी जा सकती है। फिलहाल Oppo Reno Pro+ 5G की कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है।