PhonePe अब वसूलेगा ट्रांजैक्शन चार्ज, मोबाइल रिचार्ज कराने पर देना होगा इतना शुल्क

बिजनेस डेस्क। आम आदमी पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है, वहीं अब फोनपे यूजर्स को बड़ा झटका लगा है।अब इस ऐप से  पेमेंट करना महंगा हो गया है। फोनपे यूजर्स को अब इस ऐप के जरिए सिम रिचार्ज करने पर प्रोसेसिंग फीस (processing fee) देनी होगी। फोनपे ने UPI (Unified Payment Interface) ट्रांजैक्शन पर यह नियम लागू किया है।  यदि  50 रुपए से अधिक का रिचार्ज करने के लिए आप फोनपे (PhonePe) का उपयोग करते हैं तो कंपनी अब आपसे इतना शुल्क वसूलेगी...

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2021 12:39 PM IST / Updated: Oct 23 2021, 06:25 PM IST
15
PhonePe अब वसूलेगा ट्रांजैक्शन चार्ज, मोबाइल रिचार्ज कराने पर देना होगा इतना शुल्क

50 रुपए से अधिक का रिचार्ज करने पर देना होगा शुल्क
इसके साथ ही अब फोनपे UPI आधारित ट्रांजैक्शन पर चार्ज लेने वाला पहला डिजिटल पेमेंट ऐप (digital payment app) बन गया है। कंपनी के बयान के मुताबिक अब यूजर्स से 50 रुपए से अधिक का रिचार्ज करने पर ट्रांजैक्शन शुल्क वसूला जाएगा। 100 रुपए के रिचार्ज पर 1 रुपए और 100 रुपए से अधिक का रिचार्ज कराने पर हर बार कस्टमर से 2 रुपए वसूले जाएंगे। 

25

UPI ट्रांजैक्शन पर लागू होगा यह नियम  
फोनपे वॉलमार्ट ग्रुप की डिजिटल पेमेंट कंपनी है। फोनपे ने UPI (Unified Payment Interface) ट्रांजैक्शन पर यह नियम लागू किया है। इसके साथ ही अब फोनपे UPI आधारित ट्रांजैक्शन पर चार्ज लेने वाला पहला डिजिटल पेमेंट ऐप (digital payment app) बन गया है।
(फाइल फोटो)

35

कई डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स वसूल रहे चार्ज 
फोनपे ( phone pe) कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा है कि ये शुल्क वसूलने वाले हम कोई पहली कंपनी नहीं हैं। ज्यादातर डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स इस तरह का चार्ज वसूल रहे हैं। अब यह ट्रेंड में आ गया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि अगर किसी बिल का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से किया जाता है तो इसके लिए हम प्रोसेसिंग फीस लेते  है, दूसरे ऐप भी कन्वीनिएंस फीस के रूप में शुल्क वसूलते हैं। 
(फाइल फोटो)

45

 प्रायोगिक तौर पर किया शुरू
PhonePe ने कहा, "रिचार्ज पर, हम एक बहुत छोटे पैमाने पर प्रायोगिक तौर पर इसे चला रहे हैं। 50 रुपए से कम के रीचार्ज पर कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा। 50 रुपए और 100 रुपए के बीच के रीचार्ज पर 1 रुपए और 100 रुपए से ऊपर के रीचार्ज पर 2 रुपए चार्ज किए जाते हैं।  (फाइल फोटो)

55

300 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स
UPI ट्रांजेक्शन के मामले में  देश में  PhonePe की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। बता दें कि फोनपे ने सितंबर में अपने प्लेटफॉर्म पर 165 करोड़ से अधिक UPI ट्रांजैक्शन दर्ज किए थे, जिसमें ऐप सेगमेंट में 40% से ज्यादा हिस्सेदारी थी। PhonePe की शुरुआत 2015 में समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने की थी, ये सभी फ्लिपकार्ट में उच्च पदों पर काम कर चुके हैं। बता दें कि   PhonePe  डिजिटल पेमेंट ऐप के 300 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। ( फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें- 

माचिस की कीमतों में बड़ा इजाफा, 14 साल बाद की गई बढ़ोतरी की कंपनियों ने बताई ये वजह
SBI ग्राहक फ्री में YONO ऐप से दाखिल करें इनकम टैक्स रिटर्न, CA से भरवाना चाहते है तो दें मात्र 199
7th pay : कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, मोदी सरकार ने बढ़ाया DA, दिवाली से पहले मिलेगा एरियर्स !

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos