WhatsaApp पर कोई नहीं सेव कर पाएगा आपकी फोटो, इस Trick से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगी तस्वीर

टेक डेस्क: तकनीक की इस दुनिया में अब दूरी जैसा कोई शब्द बाकि नहीं रह गया है। लोग 24 घंटे दूर रहकर भी जुड़े रहते हैं। कई चैटिंग ऐप्स के जरिये हम अपनों के पास रह सकते हैं। लेकिन इनमें से भी WhatsaApp का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। लेकिन WhatsaApp पर अगर आपने अपनी प्रोफाइल फोटो को लॉक नहीं किया, तो कोई भी उसका स्क्रीनशॉट लेकर आपकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर सकता है। आज हम आपको WhatsaApp पर अपनी तस्वीर को पूरी तरह सुरक्षित रखने की ट्रिक बताने जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2021 11:16 AM IST
17
WhatsaApp पर कोई नहीं सेव कर पाएगा आपकी फोटो, इस Trick से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगी तस्वीर

हम हमारा नंबर कई जगह इस्तेमाल करते हैं। बुकिंग करते हुए या किसी अन्य सुविधा का उपयोग करते हुए हमें आजकल पेमेंट के लिए अनजान लोगों को अपना नंबर देना पड़ जाता है। 

27

इन लोगों से हम हमारी पर्सनल लाइफ शेयर नहीं करना चाहते। लेकिन मज़बूरी में इन्हें अपना नंबर देना पड़ जाता है। ऐसे में कई बार ये लोग हमारा कांटेक्ट नंबर सेव कर लेते हैं। 

37

इसके बाद ये आसानी से हमारे WhatsaApp डीपी और अगर आपने भी उनका नंबर सेव कर लिया है तो WhatsaApp स्टेटस देखने में कामयाब हो जाते हैं। आज हम इस समस्या से आपको फ्री कर देंगे। 

47


WhatsaApp की तरफ से सिक्योरिटी के लिए यूजर्स को कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके  इस्तेमाल से कोई भी आपकी डीपी नहीं सेव कर पाएगा। इसका तरीका काफी आसान है। 
 

57

सबसे पहले WhatsaApp सेटिंग्स में जाए। ये आपको WhatsaApp चैट स्क्रीन के राइट साइड में दिख जाएगा। इसमें से आपको सेलेक्ट करना है प्राइवेसी का ऑप्शन। इसमें यूजर प्रोफाइल फोटो पर टैप करें। यहां आपको कई ऑप्शन नजर आएंगे। 

67

इसमें एक ऑप्शन में आपकी प्रोफाइल फोटो हर कोई देख सकता है। ये ऑप्शन एव्रीवन के नाम से अवेलेबल है। इसके अलावा दूसरा ऑप्शन है माई कॉन्टैक्ट्स। इसे सेलेक्ट करने के बाद सिर्फ जिनका नंबर आपने सेव किया है, उसे ही आपकी डीपी नजर आएगी। 

77

आखिरी ऑप्शन है नोबडी। अगर इसे सेलेक्ट किया तो कोई भी आपकी तस्वीर नहीं देख पाएगा। ये सबसे सेफ तरीका होता है। इसे सेलेक्ट कर लेने पर लोगों को आपकी डीपी की जगह ग्रे रंग की परछाई नजर आती है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos