नए साल के पहले ही दिन छा गया ये मोबाइल, 5 मिनट में साढ़े 3 लाख लोगों ने खरीद लिया ये फोन

टेक डेस्क: नए साल का आगाज नई उम्मीदों के साथ हुआ है। पिछले साल कोरोना की वजह से दुनिया को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। इसमें हर सेक्टर को नुकसान उठाना पड़ा। लोगों को उम्मीद है कि नया साल पिछले से बेहतर होगा। बात अगर टेक दुनिया की करें तो नए साल के पहले दिन ने लोगों की उम्मीदों को मजबूत कर दिया है। शाओमी ने 1 जनवरी को अपना नया फोन Xiaomi Mi 11 सेल पर लगाया था। लोगों में इस फोन का इतना क्रेज देखने को मिला कि पहले ही दिन इस फोन के साढ़े तीन लाख यूनिट्स बिक गए। वो भी महज 5 मिनट के अंदर। इस फोन के फीचर्स और डिजाइन लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2021 4:31 AM IST

17
नए साल के पहले ही दिन छा गया ये मोबाइल, 5 मिनट में साढ़े 3 लाख लोगों ने खरीद लिया ये फोन

चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी ने अपना नया मॉडल Xiaomi Mi 11 28 दिसंबर को लॉन्च किया था। इस फोन को सेल पर पहली जनवरी को उतारा गया। फोन ने रिकॉर्ड  तोड़ते हुए पहले ही दिन साढ़े तीन लाख यूनिट्स की सेल दर्ज करवाई।  

27

शाओमी का ये फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ रिलीज हुआ पहला फोन है। इससे पहले कोई भी मॉडल इस प्रोसेसर के साथ रिलीज नहीं हुआ था। ऐसे में लोगों के बीच इस फोन को लेकर काफी उत्सुकता थी। 
 

37

शाओमी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट Zeng Xuezhong ने इस फोन के सेल की जानकारी लोगों को देते हुए बताया कि इस फोन ने रिकॉर्ड बनाते हुए पहले ही दिन साढ़े तीन लाख यूनिट्स की सेल दर्ज करवाई। ये रिकॉर्ड मात्र 5 मिनट में बनाया गया। 

47

फोन को रात के ठीक 12 बजे सेल पर उतारा गया। इस मॉडल को लेकर लोगों में इतना क्रेज था कि सेल के 7 घंटे पहले ही इसके 8 लाख 54 हजार यूनिट्स ऑर्डर किये जा चुके थे। जैसे ही सेल शुरू हुई, उसके 5 मिनट बाद ही साढ़े तीन लाख मोबाइल खरीद लिए गए। 

57

बात अगर फोन के स्पेसिफिकेशन की करें, तो Xiaomi Mi 11 में 120Hz स्क्रीन दी गई है। इसके साथ 6.81-इंच 2K WQHD (1,440x3,200 pixels) AMOLED डिस्प्ले, 108MP का प्राइमरी कैमरा, 20MP का सेल्फी कैमरा और 55W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी दी गई है। 
 

67

Xiaomi Mi 11 के 8 GB+128 GB वेरियंट की कीमत 45 हजार रुपए रखी गई है। फोन को कई रंगों में भी उतारा गया है। इसे हॉरिजन ब्लू, फ्रोस्ट वाइट और मिडनाइट ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। 
 

77

फोन के जबरदस्त सेल को देखकर शाओमी काफी एक्साइटेड है। पहले ही दिन फोन की ऐसी जबरदस्त सेल ने आगे के समय में टेक इंडस्ट्री में जबरदस्त उछाल की उम्मीदों को मजबूत कर दिया है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos