रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को दे सकते हैं ये 5 टेक गिफ्ट, 2000 रुपए से कम है कीमत

टेक डेस्क। रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। कल 4 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। इसकी तैयारियों में लोग पूरी तरह से लगे हैं। वहीं, कोरोनावायरस महामारी की वजह से ज्यादा लोग चाहते हुए भी अपनी बहनों के पास राखी बंधवाने नहीं जा सकेंगे। बहनों के लिए भी भाइयों के पास आ पाने में मुश्किलें आएंगी। इसलिए इस बार ज्यादातार राखियां डाक या कूरियर सर्विस के जरिए भेजी गई हैं। कोरोनावायरस की वजह से इस त्योहार पर टेक्नोलॉजी की अहमियत बढ़ी है और इस मौके पर लोग जूम, वॉट्सऐप, गूगल duo जैसे वीडियो चैटिंग ऐप्स की भी मदद लेंगे। वहीं, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने वर्चुअल राखी का ऑफर पेश किया है। बहरहाल, इस बार भी हर साल की तरह आपको अपनी बहनों को राखी का गिफ्ट देना होगा। इस बार आप चाहें तो अपनी बहनों को खास टेक गिफ्ट देकर उन्हें खुश कर सकते हैं। हम बताने जा रहे हैं उन 5 टेक गिफ्ट्स के बारे में जिनकी कीमत 2000 रुपए से भी कम है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2020 7:17 AM IST
15
रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को दे सकते हैं ये 5 टेक गिफ्ट, 2000 रुपए से कम है कीमत

OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन 
लॉकडाउन के बाद  ओवर द टॉप मीडिया सर्विेसेस (OTT) की मांग में खासी तेजी देखी गई है। आज कई OTT प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं, जिन पर बेहतर एंटरटेनमेंट कंटेंट आ रहा है। आप अपनी बहनों को  Disney और  Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिला सकते हैं, जिसके लिए  सालाना 1,499 रुपए देना पड़ता है। अमेजन प्राइम वीडियो के लिए सालाना सब्सक्रिप्शन 999 रुपए में मिलता है। इसके अलावा आप नेटफ्लिक्स, Sony LIV, Zee5, AltBalaji आदि का सब्सक्रिप्शन भी बतौर उपहार दे सकते हैं।
 

25

स्मार्ट फिटनेस बैंड
स्मार्ट फिटनेस बैंड की पॉपुलैरिटी पिछल कुछ सालों में काफी बढ़ी है। इनके जरिए आप दिन भर में अपने स्टेप्स को ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा आपने कितनी कैलोरी ली, यह भी देख सकते हैं। इसके जरिए स्लीप मॉनेटरिंग भी की जा सकती है। स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स को भी इससे कंट्रोल किया जा सकता है। Honor, MI, Realme, Noise आदि के फिटनेस बैंड ऑनलाइन एवेलेबल हैं। आप अपने बजट के हिसाब से इनमें से कोई बढ़िया फिटनेस बैंड गिफ्ट करने के लिए चुन सकते हैं।
 

35

वायरलेस इयरफोन
2020 में लॉन्च हुए ज्यादातर स्मार्टफोन्स में 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद नहीं है। इसलिए वायरलेस इयरबड लेना जरूरी होता जा रहा है। Redmi, Boult, Boat जैसे ब्रांड्स के बजट इयरबड मार्केट में मौजूद हैं। अगर आप वायरलेस इयरफोन खरीदना चाहते हैं, तो इनमें  Sony, JBL, SkullCandy, OnePlus और  Oppo के इयरफोन बेहतर हैं।

45

UV स्टरलाइजर
कोरोना महामारी में सैनिटाइजेशन सबसे  जरूरी हो गया है। सुरक्षा के लिहाज से सब्जियां, दूध के पैकेट या दूसरी किसी भी चीज को इस्तेमाल करने से पहले सैनिटाइज करना चाहिए। UV स्टरलाइजर के जरिए आप किसी भी चीज को सैनिटाइज कर सकते  हैं। ऐसे कई UV स्टरलाइजर अमेजन और फ्लिपकार्ट पर एवेलेवल हैं, जिनमें से आप अपनी पंसद का स्टरलाइजर चुन सकते हैं।
 

55

ब्लूटूथ स्पीकर
लैपटॉप पर काम करते समय बिल्ट इन स्पीकर्स का इस्तेमाल करते समय कई बार आवाज क्लियर नहीं आती है। ब्लूटूथ स्पीकर्स का इस्तेमाल करके आप आवाज साफ-साफ सुन सकते हैं। आप JBL, Sony, Phillips, MI जैसे ब्रांड्स के ब्लूटूथ स्पीकर ले सकते हैं। Boat, Portronics, Infinity, Zebronics के ब्लूटूथ स्पीकर भी अच्छे होते हैं। ये सारे गिफ्ट इस रक्षाबंधन पर आप ऑनलाइन अपनी बहन के लिए बुक कर सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos