OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन
लॉकडाउन के बाद ओवर द टॉप मीडिया सर्विेसेस (OTT) की मांग में खासी तेजी देखी गई है। आज कई OTT प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं, जिन पर बेहतर एंटरटेनमेंट कंटेंट आ रहा है। आप अपनी बहनों को Disney और Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिला सकते हैं, जिसके लिए सालाना 1,499 रुपए देना पड़ता है। अमेजन प्राइम वीडियो के लिए सालाना सब्सक्रिप्शन 999 रुपए में मिलता है। इसके अलावा आप नेटफ्लिक्स, Sony LIV, Zee5, AltBalaji आदि का सब्सक्रिप्शन भी बतौर उपहार दे सकते हैं।