75 ग्राम का चश्मा, 25 ऐप; मुकेश अंबानी का जियो ग्लास डिजिटल की दुनिया में मचा देगा तहलका

टेक डेस्क. .  Jio Glass Features: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 43वीं आमसभा को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो 5जी तकनीक का ऐलान किया है। ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि इस तकनीक को पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह तकनीक पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को समर्पित है। इसके साथ ही लॉकडाउन और कोरोनो महामारी के कारण सबसे ज्यादा चिंता के विषय ऑनलाइन मीटिंग और क्लास के लिए भी एक हाईटेक चश्मा लॉन्च किया गया है। जियो इस कूल प्रोडक्ट का नाम है जियोग्लास (Jio Glass) जो आज के समय के लिए धमाकेदार अविष्कार माना जा रहा है। इसके साथ लोगों को ऑनलाइन मीटिंग और क्लास में रियलिटी जैसा फील आएगा।

 

हम आपको जियोग्लास के फीचर्स (Jio Glass Features) बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2020 10:13 AM IST / Updated: Jul 15 2020, 05:00 PM IST
15
75 ग्राम का चश्मा, 25 ऐप; मुकेश अंबानी का जियो ग्लास डिजिटल की दुनिया में मचा देगा तहलका

ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने जियो ग्लास भी लॉन्च किया। यह एक प्रकार का चश्मा है, जिसे पहनकर आप किसी भी मीटिंग में थ्रीडी व्यूजुअल के साथ जुड़ सकते हैं। ये हर तरह के ऑडियो को सपोर्ट करता है। 

25

JioGlass का वजन केवल 75 ग्राम है, यह कक्षा में सर्वश्रेष्ठ रियलिटी सेवाएं प्रदान करता है। सिर्फ एक केबल से जुड़े होने के साथ इसमें 25 ऐप पहले से ही मौजूद हैं जो रियल वीडियो मीटिंग और 3D इफेक्ट के साथ मुहैया करवाता है। 

35

जियो ग्लास के साथ आप घर बैठे अपने ऑफिस में हो रही किसी मीटिंग में डायरेक्ट शामिल हो सकते हैं। ऑफिस में आप एक रोबोट के 3D अवतार में नजर आएंगे। इस चश्मे से आपको लोग पूरा देख सकते फील भी कर सकते हैं। आप प्रेजेंटेशन के अलावा अपने काम को और ज्यादा आसानी के साथ कर सकते हैं। 

45

इस चश्मे के साथ टीचर आपको अपने कमरे में मौजूद नजर आएगा। बच्चे और टीचर मिलकर एक वर्चुअल क्लास बना सकते हैं। महामारी के दौर में ऑनलाइन क्लास और ज्यादा आसान और रियल हो जाएंगी। इसके साथ बच्चे और टीचर टेक्नोलॉजी से रियलिटी में आमने-सामने होंगे। 

55

जियो ग्लास चश्मे के साथ आप जहां चाहे वहां पहुंच सकते हैं, मान लीजिए आपको किसी क्षेत्र पर रिसर्च करनी है तो आप, मिस्र से लेकर आगरा के ताजमहल तक को अपनी आंखों के सामने देख सकते हैं। तीर्थस्थलों पर शोध से लेकर जियोग्राफी की पढ़ाई तक इससे बहुत आसान और ज्यादा समझ में आने वाली बन जाएगी।

 

जियो ग्लास को ऑनलाइन वर्क के लिए एक बड़े और काफी कूल प्रोडक्ट के तौर पर देखा जा रहा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos