ऐसे सर्च करें जरुरी मैसेज: कई बार चैट पर आपको जरुरी फाइल या लिंक भेजे जाते हैं। इसके बाद चैट करते हुए वो मैसेज काफी पीछे चला जाता है। ऐसे में आपको जैसे ही मैसेज आए, वैसे ही आप उसपर क्लिक करते हुए ऊपर आए स्टार मार्क को क्लिक कर दें। इससे मैसेज starred मैसेज में चला जाएगा।