बाई को भूल जाओ, अब घर की सफाई करेगा Robot, इस कीमत में लॉन्च हुआ रोबो वैक्यूम क्लीनर

टेक डेस्क : कोरोनाकाल में इंसान को घर में रहकर ये समझ आ गया, कि घर का काम करना कितना मुश्किल होता है। बाई या नौकर के नहीं होने से झाडू-पोछा मारना या डस्टिंग करना बहुत ही मुश्किल काम लगता है। हालांकि, कोरोना के समय में बाहर से किसी को घर में बुलाकर काम करवाना भी तो रिस्की है। ऐसे में आपकी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए Realme कंपनी में लॉन्च किया है एक शानदार Robot Vacuum क्लीनर, जो आपके एक इशारे पर पूरे घर की सफाई कर देगा, वो भी बिना किसी झंझट और किटकिट के, तो चलिए आपको बताते हैं, इस धांसू रोबो क्लीनर के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2021 4:25 AM IST / Updated: Jun 16 2021, 10:08 AM IST
16
बाई को भूल जाओ, अब घर की सफाई करेगा Robot, इस कीमत में लॉन्च हुआ रोबो वैक्यूम क्लीनर

कामवाली बाई का टेंशन खत्म
Realme ने मंगलवार को अपना पहला रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर Realme रोबोट वैक्यूम लॉन्च किया है। जो 2 इन 1 वैक्यूम और मॉपिंग फंक्शन के साथ आता है। इस छोटे से रोबो क्लीनर को आप रियलमी लिंक ऐप की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं।

26

ये है खास फीचर्स
Realme TechLife रोबोट वैक्यूम में LiDAR पर बेस्ड नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इसको टेम्पर्ड गोरिल्ला ग्लास के कवर किया गया है। यानी टूटने या खरोच आने की झंझट भी नहीं। इसकी ऊंचाई 10 सेंटीमीटर है, जो घर के कोने-कोने में जाकर सफाई कर सकता है। इसमें 38 अलग-अलग सेंसर भी शामिल हैं जिनमें टाइम-ऑफ-फ्लाइट (टीओएफ) वॉल सेंसर, वॉटर टैंक डिटेक्शन सेंसर, क्लिफ सेंसर और एक इंफ्रारेड रिचार्ज सेंसर शामिल हैं।

36

ऐसे करता है सफाई
रोबोटिक क्लीनर के अंदर 600 मिली का डस्टिंग बॉक्स है, जो खुद ही पूरे घर की सफाई करने की क्षमता रखता है। इसके अंदर ऐसा सिस्टम है, जो कमरे के स्पेस को डिटेक्ट कर लेता है और उसी तरह से मैप बना देता है। सफाई के दौरान बीच में कोई और चीज आए तो ये उसे डिटेक्ट भी कर लेता है।

46

वॉयस कंट्रोल की मदद से करता है काम
ये शानदार डिवाइस आपके वॉयस कंट्रोल से काम करता है। इसके साथ ही इसे गूगल असिस्टेंट और एमेजॉन एलेक्सा से भी लिंक कर सकते हैं। इसके साथ आपको ऑटो रिचार्ज फीचर भी मिलता है। यानी आप इसे आवाज देकर चार्जिंग स्टेशन तक बुला सकते हैं। इसमें आपको 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो एक चार्ज में पूरे घर की सफाई कर सकता है।

56

Realme Robot Vacuum की कीमत
रोबोट वैक्यूम की कीमत EUR 299 है, जो लगभग 27,000 रुपये है। Realme रोबोट वैक्यूम की टक्कर Xiaomi Mi रोबोट वैक्यूम Mop-P के है, जिसकी कीमत 24,999 रुपये है।
 

66

इस दिन भारत में होगा लॉन्च
फिलहाल रियलमी का ये रोबो वैक्यूम क्लीनर यूरोप में मिलना शुरू हो गया। लेकिन कंपनी ने कहा है कि, इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसे दिवाली से पहले लॉन्च किया जा सकता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos