पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी युवकों ने ब्लूट्रूथ लगी डिवाइस चप्पलें बनाईं थीं। पुलिस आरोपियों से ये पता करने में जुटी है कि उन्होंने ऐसी चपप्लें कितने अभ्यर्थियों को दी थीं। एग्जाम हॉल के अंदर पुलिस ने व्यापक चप्पल गैंग को पकड़ने के लिए सर्चिंग भी की, हालांकि एग्जाम शुरु हो जाने के चलते अभ्यर्थियों को डिस्टर्ब ना हो इसलिए ये अभियान सीमित रखा गया था।