बिजनेस डेस्क। एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन और अब दुनिया के नौवें सबसे अमीर शख्स बन चुके रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो की अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पोम्पियो ने जम कर प्रसंशा की है। उन्होंने रिलायंस जियो को 'क्लीन टेल्को' कहा है। माइक पोम्पियो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दाहिने हाथ माने जाते हैं। अमेरिकी सरकार की नीतियां तय करने में पोम्पियो की प्रमुख भूमिका है। जियो को लेकर पोम्पियो के बयान को बेहद खास बताया जा रहा है। इसे अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के संदर्भ में खास तौर पर देखा जा रहा है। पोम्पियो के बयान से साफ जाहिर है कि अमेरिका चीन की टेलिकॉम कंपनी हुवेई के दुनिया में बढ़ते प्रभाव को कम करना चाहता है। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो को इसका फायदा मिल सकता है। गौरतलब है कि जियो ने 5G टेक्नोलॉजी को शुरू करने के लिए टेस्टिंग की प्रॉसेस को शुरू कर दिया है।